scriptLok Sabha Elections 2024 – सीएम, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को चेताया, कर देंगे एफआइआर, जानिए किस बात पर गुस्साए दिग्विजय सिंह | Lok Sabha Elections 2024 - CM warned BJP state president, will file FIR, know what made Digvijay Singh angry | Patrika News
भोपाल

Lok Sabha Elections 2024 – सीएम, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को चेताया, कर देंगे एफआइआर, जानिए किस बात पर गुस्साए दिग्विजय सिंह

न्होंने सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर जमकर गुस्सा जताया। सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिग्विजय सिंह को रामद्रोही बताने और आतंकवादियों को गले लगाने के बयाने पर वे उखड़ गए।

भोपालApr 16, 2024 / 07:20 pm

deepak deewan

Lok Sabha Elections 2024
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेसी दिग्गज दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। इसके लिए उन्होंने मंगलवार को राजगढ़ कलेक्ट्रेट में शुभ मुहूर्त में नामांकन जमा किया। पत्नी अमृता राय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल, जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित और अपने अधिवक्ता की उपस्थिति में दिग्विजय सिंह ने नामांकन पत्र जमा किया। इससे पहले उन्होंने जालपा माता मंदिर में मां की पूजा भी की।
नामांकन पत्र जमा करने के बाद दिग्विजय सिंह पत्रकारों से मुखातिब हुए। मीडिया के सामने उन्होंने सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर जमकर गुस्सा जताया। सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिग्विजय सिंह को रामद्रोही बताने और आतंकवादियों को गले लगाने के बयाने पर वे उखड़ गए।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजगढ़ में सीएम मोहन यादव ने मुझे रामद्रोही बताया। बयान की वीडियो क्लिप मिलेगी तो मैं उनके खिलाफ एफआईआर कराऊंगा। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर भी मानहानि का केस दर्ज कराने की चेतावनी दी।
दिग्विजय सिंह बोले कि वीडी शर्मा कहते हैं कि मैं आतंकवादियों को गले लगाता हूं। इसका वीडियो दीजिए, मैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा। मंदिर जाने पर मुझे मौसमी हिंदू कह रहे हैं। वीडियो क्लिप मिलेगी तो मैं एफआईआर दर्ज कराऊंगा।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजगढ़ लोकसभा सीट से नामांकन फॉर्म दाखिल कर दिया है। अब वोटर्स के बीच अपनी बात रखूंगा। उनका जो निर्णय भी होगा, मुझे मान्य होगा। उन्होंने बताया कि मैं 1980 में राजगढ़ का प्रभारी मंत्री बना, फिर सांसद बना और मुख्यमंत्री भी बना। मैंने वाटर सेट मिशन चालू करवाया, संसाधनों का विस्तार किया। इस दौरान इलाके के विकास से पलायन रुक गया। आईटीआई और पॉलिटेक्निक के साथ ही कई कारखाने भी खुलवाए।

Home / Bhopal / Lok Sabha Elections 2024 – सीएम, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को चेताया, कर देंगे एफआइआर, जानिए किस बात पर गुस्साए दिग्विजय सिंह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो