scriptबल्ले-बल्ले ! वोट डालने पर मिलेगी… डायमंड रिंग, वाशिंग मशीन, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज, जानिए कैसे….? | Lok Sabha Elections 2024 : You will get diamond ring after voting, lucky draw will be held every 5 hours | Patrika News
भोपाल

बल्ले-बल्ले ! वोट डालने पर मिलेगी… डायमंड रिंग, वाशिंग मशीन, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज, जानिए कैसे….?

Lok Sabha Elections 2024 : व्यापारियों ने जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए उपहार, इनमें फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन भी शामिल

भोपालMay 07, 2024 / 10:43 am

Ashtha Awasthi

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024 : प्रदेश में पिछले दो चरणों में मतदान प्रतिशत कम रहा। इस बार निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई प्रकार के जतन कराए हैं। भोपाल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन मतदाताओं को डायमंड रिंग समेत 200 पुरस्कार देगा। जब आप केंद्र पर रखे ड्रॉप बॉक्स में इनामी कूपन पर अपना नाम नंबर दर्ज कर अवश्य डालें। आपको डायमंड रिंग समेत फ्रिज, कूलर, एलइडी, लैपटॉप जैसे इनाम मिल सकते हैं।

लकी ड्रॉ में टीवी,फ्रिज,माउस, टी शर्ट,मोबाइल

मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज से संबंध 92 व्यापारिक संगठन की ओर से ये प्रशासन को मिले हैं। मतदान करने वालों को लकी ड्रॉ में भाग लेने का अवसर मिलेगा, प्रत्येक बूथ पर तीन इनाम ड्रॉ से निकालेंगे। एक समारोह में बंपर इनाम का ड्रॉ निकाला जाएगा जिसमे लैपटॉप, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माउस, लंच बॉक्स, हॉट प्लेट, सफारी सूट लेंथ, कैप, टी शर्ट, मोबाइल आदि कई बड़े इनाम रहेंगे।

ये बदल सकते हैं तस्वीर

इस बार 23.28 लाख मतदाता में 50% यानि 11.32 लाख महिला मतदाता है। 50 प्रतिशत की उम्र 39 वर्ष के करीब है। ऐसे में मौजूदा चुनाव में महिला और युवा मतदाताओं की बड़ी भूमिका होगी।

विदेशी टीम चुनावी प्रक्रिया देख हैरान

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया देखने भोपाल पहुंचे श्रीलंका और फिलीपीन्स की टीम उस समय हैरान रह गई, जब सुबह लाल परेड मैदान पर करीब दस हजार कर्मचारी सामग्री वितरण प्रक्रिया कर रहे थे। टीम को संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री लेकर लाल परेड मैदान पहुंचे।
ये एक मेले की तरह था, लेकिन अगले दो घंटे में सामग्री लेकर टीमें बसों में बैठकर रवाना हुई और मैदान खाली हो गया तो टीमें हैरान रह गई। कई तरह के सवाल टीम के मन में रहे। मशीनें बदली क्यों नहीं गई। 10 हजार कर्मचारियों में किसी की सामग्री गुम क्यों नहीं हुई। जैसे सवाल निर्वाचन टीम से पूछते रहे। मंगलवार को विदेशी टीम के सदस्य मतदान की प्रक्रिया समझेंगे।

Hindi News/ Bhopal / बल्ले-बल्ले ! वोट डालने पर मिलेगी… डायमंड रिंग, वाशिंग मशीन, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज, जानिए कैसे….?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो