scriptShivraj Singh Chauhan bahu: रिद्धि जैन बनेंगी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की बहू , देखें Viral फोटोज | Shivraj Singh Chauhan bahu: Shivraj Singh Chauhan son engagement photos viral, bete ki sagai | Patrika News
भोपाल

Shivraj Singh Chauhan bahu: रिद्धि जैन बनेंगी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की बहू , देखें Viral फोटोज

Shivraj Singh Chauhan bahu: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे शादी करने जा रहे हैं। भोपाल में बेहद करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में बेटे कुणाल की सगाई रिद्धी से हुई है। दोनों की लव मैरिज होने जा रही है.

भोपालMay 24, 2024 / 11:49 am

Ashtha Awasthi

Shivraj Singh Chauhan bahu

Shivraj Singh Chauhan bahu

Shivraj Singh Chauhan bahu: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जल्दी उनके घर में शहनाई बजने वाली है। भोपाल में उनके छोटे बेटे कुणाल की सगाई हो गई है।
Shivraj Singh Chauhan bahu
गुरुवार को सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें वायरल हो रही है। हालांकि बेटे की सगाई (Shivraj Singh Chauhan son engagement) कब हुई है कि इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। सगाई में परिवार के नजदीकी लोगों ही शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते हैं। परिवार की मर्जी से दोनों की शादी हो रही है।
Shivraj Singh Chauhan bahu
कुणाल चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan ke bete ki sagai) के छोटे बेटे हैं। उन्होंने अपनी हायर एजुकेशन अमेरिका से की थी। 2015 से 2018 के बीच न्यूयार्क अमेरिका के रटगर्स बिजनेस स्कूल और फिर एनवाईयू स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से हायर एजुकेशन के दौरान उनकी मुलाकात रिद्धी से हुई।
Shivraj Singh Chauhan bahu
वे भी उनके साथ ही पढ़ती थीं। इसी दौरान दोनों की दोस्तों प्यार में बदलती चली गई।

बताया जाता है कि दोनों ही परिवार वालों को इसकी जानकारी पहले से थी। बाद में परिवार ने दोनों को विवाह बंधन में बांधने का निर्णय किया।
Shivraj Singh Chauhan bahu
इसके बाद शिवराज के छोटे बेटे और रिद्धी जैन का सगाई समारोह कर दिया गया। सगाई समारोह शिवराज सिंह चौहान उनकी पत्नी साधना सिंह, बड़े बेटा कार्तिकेय के अलावा इंदरमल जैन और उनके निकट संबंधियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

Hindi News/ Bhopal / Shivraj Singh Chauhan bahu: रिद्धि जैन बनेंगी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की बहू , देखें Viral फोटोज

ट्रेंडिंग वीडियो