Alwar Police caught betting worth 150 crores: अलवर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क को संचालित करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो महादेव सट्टा ऐप की तर्ज पर वेबसाइट बनाकर सट्टेबाजी और ठगी का जाल फैला रहे थे। गिरोह का नेटवर्क राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में फैला हुआ था।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने महादेव सट्टा ऐप से प्रेरित होकर करीब 30 से अधिक सट्टेबाजी वेबसाइटें तैयार की थीं। इन वेबसाइटों के माध्यम से आईपीएल, ऑनलाइन कैसिनो, मटका सहित अन्य पर सट्टा लगवाया जाता था। इस नेटवर्क से अब तक 60,000 से ज्यादा सक्रिय एजेंट और प्लेयर जुड़े हुए थे और लेन-देन की राशि करीब 150 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
सट्टेबाजी के संचालन में एडमिन, मास्टर, सुपर मास्टर, एजेंट और प्लेयर के स्तर पर एक व्यवस्थित ढांचा बनाया गया था। पैसों का लेन-देन ऑनलाइन ट्रांसफर और हवाला के माध्यम से होता था। गिरोह द्वारा अर्जित काली कमाई से कई शहरों में संपत्तियां भी खरीदी गई हैं।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 एंड्राइड मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, एक हार्ड ड्राइव, 15 एटीएम कार्ड और एक SUV गाड़ी बरामद की है। जब्त उपकरणों की जांच के दौरान देश और विदेश में फैले इस गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी भी सामने आ रही है।
नितिन पालिवाल, पुत्र ओमप्रकाश पालिवाल, निवासी स्कीम नंबर 10 बी, अलवर
महेश शर्मा, पुत्र राम नगीना शर्मा, निवासी अपनाघर शालीमार, थाना सदर, अलवर
पीयूष शर्मा, पुत्र ओमप्रकाश, निवासी शिवाजी पार्क, थाना शिवाजी पार्क, अलवर
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और मोबाइल व लैपटॉप से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। गिरोह के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच के लिए संबंधित एजेंसियों की मदद से आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उद्योग नगर थाना पुलिस की इस कार्रवाई को सायबर क्राइम के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
Updated on:
04 Jun 2025 12:29 pm
Published on:
03 Jun 2025 05:53 pm