scriptSalman Khan in Sikandar:  फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन के रोल में सलमान खान को टक्कर देंगे ये एक्टर! जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट | Salman khan film sikandar villain role might be play by south actor arvind prakash prakash raj or arvind swami | Patrika News
बॉलीवुड

Salman Khan in Sikandar:  फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन के रोल में सलमान खान को टक्कर देंगे ये एक्टर! जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन के किरदार के लिए साउथ के तीन एक्टर्स के नाम सामने आए हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं वो एक्टर्स।

मुंबईMay 26, 2024 / 04:35 pm

Swati Tiwari

salman khan in sikandar movie

फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन का रोल निभा सकते हैं साउथ के ये एक्टर


सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने ईद के मौके पर फिल्म ‘सिकंदर’ का ऐलान कर फैंस को सरप्राइज कर दिया था। हाल ही में इस फिल्म में रश्मिका मंदाना की एंट्री हुई थी। अब इस खबर को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि फिल्म में विलेन के किरदार में कौन नजर आएगा? अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।



विलेन के किरदार में नजर आ सकते हैं ये एक्टर

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में विलेन के किरदार के लिए किसी टॉप एक्टर को चुना जाएगा। खबर है कि अरविंद स्वामी (Arvind Swami) प्रकाश राज (Prakash Raj) और कार्तिके विलेन के किरदार में सलमान खान को टक्कर दे सकते हैं। हालांकि अब तक इसे लेकर कुछ कंफर्म नहीं किया गया है। बता दें कि इससे पहले प्रकाश राज घनी भाई के किरदार में नजर आ चुके हैं।


जून के आखिरी से शुरू होगी शूटिंग

बताया जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुरुगादास ने विलेन को ध्यान में रखकर कई शानदार सीन तैयार किए हैं। सलमान खान (Salman Khan) जून के आखिरी में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में  एक्टर बिल्कुल नए अंदाज और लुक में नजर आएंगे।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Salman Khan in Sikandar:  फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन के रोल में सलमान खान को टक्कर देंगे ये एक्टर! जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो