27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटरी पार कर रही थी महिला, तभी आ गई ट्रेन… उसके बाद जो हुआ देखकर कांप उठेगा कलेजा

Viral Video : महाराष्ट्र के जलगांव स्टेशन पर एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। लेकिन सौभाग्य से वह बच गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 29, 2024

Maharashtra train accident

Jalgaon Station Train Accident Video : महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन पर बुधवार को दिलदहला देने वाली घटना घटी। जहां रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश करते समय एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। सौभाग्य से सतर्क रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान ने तुरंत महिला को खिंच लिया, जिससे उसकी जान बच गई। यह पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।

यह भी पढ़े-Video: पटरी पार कर रही थी स्कूल बस, तभी फाटक हो गया बंद, आ गई ट्रेन... बाल-बाल बचे 40 बच्चे

वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे पुलिसकर्मी चांगो पाटिल (Chango Patil) ने जैसे ही एक महिला को पटरी पार करते हुए देखा तो वह तुरंत उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। दरअसल उसी पटरी पर तेज रफ्तार में मालगाड़ी आ रही थी। संभवतः महिला ने मालगाड़ी को नहीं देखा और वह आती ट्रेन से अनजान होकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी।

हालांकि पाटिल महिला को ऊपर खींचने का प्रयास करते है, लेकिन कामयाब नहीं हो पाते और मालगाड़ी महिला को टक्कर मार देती है। जिसके कारण महिला कोच और प्लेटफ़ॉर्म के बीच फंस जाती है। ट्रेन महिला को कुछ मीटर तक घसीटती हुई ले जाती है। यह देखकर पाटिल फिर तेजी से महिला को बचाने के लिए दौड़ता है और महिला को खींच लेते है।

तब तक प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद कुछ और लोग दोनों की मदद के लिए आगे आते है और मालगाड़ी भी रुक जाती है। बाद में अन्य पुलिसकर्मी यात्रियों की मदद से महिला को अस्पताल ले जाया जाता है। इस हादसे का रोंगटे खड़े करने वाला सीसीटीवी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।