scriptविश्वविद्यालय की स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की सूची जारी, 27 मई तक जमा कर सकेंगे फीस | Patrika News
छतरपुर

विश्वविद्यालय की स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की सूची जारी, 27 मई तक जमा कर सकेंगे फीस

पहले चरण में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए,एमए, एमएससी, एमकॉम , एमबीए होटल मैनेजमेंट एवं एमबीए टूरिज्म जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेशार्थियों ने अपना ऑनलाइन पंजीयन कराया है, उनकी सूची जारी हुई है। प्रवेश आवंटन पत्र जारी होने के बाद संबंधित प्रवेशार्थी 27 मई 2024 तक अपना प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा करेंगे।

छतरपुरMay 23, 2024 / 11:00 am

Dharmendra Singh

mcbu

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय

छतरपुर. महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ,छतरपुर के यूटीडी में पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया के तहत पहली प्रवेश सूची जारी की गई है। पहले चरण में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए,एमए, एमएससी, एमकॉम , एमबीए होटल मैनेजमेंट एवं एमबीए टूरिज्म जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेशार्थियों ने अपना ऑनलाइन पंजीयन कराया है, उनकी सूची जारी हुई है। प्रवेश आवंटन पत्र जारी होने के बाद संबंधित प्रवेशार्थी 27 मई 2024 तक अपना प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा करेंगे। इस अवधि में शुल्क जमा न करने पर विद्यार्थी का प्रवेश स्वत: निरस्त हो जाएगा।

कोई जिज्ञासा हो तो हेल्प डेस्क की मदद लें


मीडिया प्रभारी डा एसपी जैन ने बताया कि पहले चरण की प्रवेश सूची जारी की गई है। प्रवेश संबंधी किसी भी जिज्ञासा, कला संकाय के विषयों के चयन अथवा किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के लिए प्रवेशार्थी यूनिवर्सिटी में संचालित हेल्प डेस्क की हेल्प नि:संकोच ले सकता है। पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने पर दूसरा चरण शुरु होगा। वहीं, पीजी क्लास की पहली प्रवेश सूची 25 मई को जारी होगी। पीजी के विद्यार्थियों को 29 मई तक फीस जमा करने का अवसर मिलेगा।

यूटीडी में इन सीटों पर हो रही प्रवेश प्रक्रिया


विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष बीए में कुल 1800 सीट, बीबीए में 60, बीकॉम कॉमर्स विथ कंप्यूटर एप्लिकेशन में 35, बीकॉम कामर्स में 480, बीएससी बायोटेकनोलोजी -बॉटनी -केमेस्ट्री ग्रुप में 60, बीएससी बायोटेकनोलोजी -केमेस्ट्री-कंप्यूटर एप्लिकेशन ग्रुप में 40, बीएससी बायोटेकनोलोजी -केमेस्ट्री-जूलोजी ग्रुप में 60, बीएससी बाटनी-केमेस्ट्री-जियोलॉजी ग्रुप में 50, बीएससी बाटनी-केमेस्ट्री- इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी ग्रुप में 50, बीएससी बाटनी-केमेस्ट्री-सीड टेक्नोलॉजी ग्रुप में 60, बीएससी बाटनी-केमेस्ट्री-सॉयल कंजरवेसन एंड वाटर मैनेजमेंट ग्रुप में 60,बीएससी बाटनी-केमेस्ट्री-जूलॉजी ग्रुप में 350, बीएससी जूलोजी-केमेस्ट्री-जियोलॉजी ग्रुप में 70,बीएससी फिजिक्स-केमेस्ट्री-मैथमेटिक्स ग्रुप में 600, बीएससी जूलोजी-केमेस्ट्री-सॉयल कंजरवेसन एंड वाटर मैनेजमेंट ग्रुप में 60, बीएससी जूलोजी-केमेस्ट्री-फोरेंसिक साइंस ग्रुप में 40, बीएससी जूलोजी-केमेस्ट्री-कंप्यूटर एप्लिकेशन ग्रुप में 40, बीएससी-मैथमेटिक्स-फिजिक्स-कंप्यूर एप्लिकेशन ग्रुप में 100, बीएससी-इलेक्ट्रॉनिक्स मैथमेटिक्स-फिजिक्स ग्रुप में 60, बीएससी- मैथमेटिक्स-जियोलॉजी -फिजिक्स ग्रुप में 70, बीएससी जूलोजी-केमेस्ट्री-सीड टेक्नोलॉजी ग्रुप में 60, बीएससी फोरेंसिक साइंस-फिजिक्स-केमेस्ट्री- ग्रुप में 40 सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है।

Hindi News/ Chhatarpur / विश्वविद्यालय की स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की सूची जारी, 27 मई तक जमा कर सकेंगे फीस

ट्रेंडिंग वीडियो