scriptछिंदवाड़ा में 2005 लाइसेंसी शस्त्र , जिन्हें करना होगा नजदीकी थाने में जमा | 2005 licensed weapons in Chhindwara, which will have to be deposited | Patrika News
छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा में 2005 लाइसेंसी शस्त्र , जिन्हें करना होगा नजदीकी थाने में जमा

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के साथ जिला प्रशासन ने लाइसेंस कर दिए हैं निलंबित, सभी को करना होगा अनिवार्य रुप से जमा

छिंदवाड़ाMar 19, 2024 / 01:53 pm

Jitendra Singh Rajput

crime_news.jpg

police

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव की तरीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू कर दी गई जो कि चुनाव संपन्न होने तक जारी रहेगी। ऐसे में आचार संहिता लगते ही सभी लाइसेंसी शस्त्र जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिए है जिन्हें जल्द से जल्द नजदीकी थानों में जमा कराना होगा। हालांकि आचार संहिता लगते ही लोगों ने अपने शस्त्र नजदीकी थानों में जमा करना शुरु कर दिया है। अब तक अधिकांश शस्त्र जमा करा दिए गए है। बचे हुए शस्त्रों को पुलिस दो दिनों के भीतर में जमा करा लेगी। वहीं सभी थानों में पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी जोरशोर से शस्त्र जमा कराने की प्रकिया में लगे हुए है।
विधानसभा चुनाव के पहले करा दिए जमा
कुछ माह पूर्व प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए थे इस दौरान भी आचार संहिता लगते ही लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए थे। जिन्हें आचार संहिता हटने के बाद वापस नहीं ले जाया गया, जिनके शस्त्र थानों में सुरक्षित रखे हुए है। जिन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद तक के लिए लाइसेंसी शस्त्र थानों में रखवा दिए थे।
शहर में तीनों थानों क्षेत्रों की स्थिति
थाना शस्त्र जमा बाकी
कोतवाली 250 150 100
देहात 93 79 14
कुंडीपुरा 103 70 33
– इनका कहना है।
जिले में लाइसेंस शस्त्रों की संख्या 2005 है, लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है जिला प्रशासन ने सभी लाइसेंस निलंबित किए है। जल्द से जल्द सभी को अपने शस्त्र समीप के थानों में जमा करने है। 20 मार्च तक शतप्रतिशत शस्त्र जमा कर लिए जाएंगे।
मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक, छिंदवाड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो