scriptबलात्कार पीडि़ता के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का आरोपित गिरफ्तार | Accused arrested for making objectionable photos of rape victim viral | Patrika News
धौलपुर

बलात्कार पीडि़ता के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का आरोपित गिरफ्तार

dholpur, राजाखेड़ा थाना पुलिस ने बलात्कार करने और पीडि़ता के आपत्तिजक फोटो वायरल करने के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। मामले में मनियां थाने में मुकदमा दर्ज था। जांच राजाखेड़ा थाना प्रभारी को सौंपी गई थी।

धौलपुरMay 04, 2024 / 06:40 pm

Naresh

बलात्कार पीडि़ता के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का आरोपित गिरफ्तार Accused of making objectionable photo of rape victim viral arrested
dholpur, राजाखेड़ा थाना पुलिस ने बलात्कार करने और पीडि़ता के आपत्तिजक फोटो वायरल करने के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। मामले में मनियां थाने में मुकदमा दर्ज था। जांच राजाखेड़ा थाना प्रभारी को सौंपी गई थी।
थानाधिकारी वीरसिंह ने बताया कि गत 9 अप्रेल को पीडि़ता ने थाना मनियां में बलात्कार व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। प्रकरण में पीडि़ता ने राजकुमार पुत्र रामरतन जाटव निवासी गांव ध्वजपुरा थाना कंचनपुर को नामजद किया था। इसमें बलात्कार की दर्ज रिपोर्ट करने या परिवारवालों को बताने पर जान से मारने की धमकी एवं सोशल मीडिया पर पीडिता की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का आरोप लगाया था। प्रकरण की जांच की तो मालूम हुआ कि आरोपित राजकुमार बार-बार पीडि़ता की फोटो वायरल कर रहा था। जिस पर एसपी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की। विशेष टीम डीएसटी ने तलाश शुरू की और मुखबिर की सूचना पर मरैना इलाके से धर दबोचा। आरोपित से पूछताछ जारी है। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल विजय सिंह, पूरनमल, प्रभाकर, मानवेन्द्र, विनोद, रामसहाय आदि शामिल थे।

Hindi News/ Dholpur / बलात्कार पीडि़ता के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का आरोपित गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो