scriptअवैध तमंचा के सौदागर के कारोबार पर बड़ी चोट, 39 निर्मित और अर्ध निर्मित तमंचे बरामद, पिता-पुत्र गिरफ्तार | Illegal pistol factory exposed, 39 recovered, father-son arrest | Patrika News
फर्रुखाबाद

अवैध तमंचा के सौदागर के कारोबार पर बड़ी चोट, 39 निर्मित और अर्ध निर्मित तमंचे बरामद, पिता-पुत्र गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध तमंचे की मांग बढ़ गई। मांग पूरी करने के लिए पिता पुत्र बड़े पैमाने पर अवैध तमंचे का निर्माण कर रहे थे। पुलिस ने फैक्ट्री का खुलासा करके अवैध तमंचे के व्यापार पर बड़ी चोट की।

फर्रुखाबादMar 21, 2024 / 07:44 pm

Narendra Awasthi

अवैध तमंचा के सौदागर के कारोबार पर बड़ी चोट, 39 निर्मित और अर्ध निर्मित तमंचे बरामद, पिता-पुत्र गिरफ्तार

अवैध तमंचे और पकड़े गए उपकरण के साथ अभियुक्त

Loksabha election 2024, Farrukhabad illegal pistol factory लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फर्रुखाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब 39 निर्मित और अर्ध निर्मित तमंचे बरामद किए। अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में अवैध तमंचों की डिमांड काफी बढ़ जाती है। इसलिए पकड़े गए अभियुक्त बड़े पैमाने पर तमंचे बनाकर इकट्ठा कर रहे थे। पकड़ने वाली टीम को एसपी ने 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। पकड़े गए अभियुक्त पिता पुत्र हैं।

यह भी पढ़ें

एलआईसी अमृत बाल योजना: मिलता है गारंटी युक्त बोनस, लोन की सुविधा भी उपलब्ध

Loksabha election 2024 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मऊ दरवाजा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को यह सफलता मिली है। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मऊ दरवाजा पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग अवैध तमंचे बनाने का कार्य कर रहे हैं। सूचना पर तीन टीम बनाई गई। बताये गया स्थान पर दबिश दी गई। इस दौरान अवैध तमंचे की फैक्ट्री बरामद की गई।

पिता-पुत्र गिरफ्तार

आवश्यक बल प्रयोग कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें चंद्रजीत सिंह पुत्र मजहब सिंह, मजहब सिंह पुत्र कबूल सिंह निवासी कुइयांबूट थाना मऊ दरवाजा शामिल है। जिनके खिलाफ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में आठ मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों ने बताया कि चुनाव के समय तमंचों की काफी मांग है। इसलिए तमंचे और कारतूस बना रहे थे।

बरामद उपकरणों की सूची

मौके से असलहा बनाने में उपयोग आने वाले औजार भी बरामद हुए। जिनमें भट्टी, लोहे की राड, वेल्डिंग छड़ी, लोहे की नाल, लकड़ी के गुटके, कारतूस आदि शामिल है। पकड़ने वाली टीम में मऊ दरवाजा थाना प्रभारी निरीक्षक अमित गंगवार, उप निरीक्षक बलबीर सिंह, उप निरीक्षक मोहित मिश्रा, उपनिरीक्षक अजय कुमार, प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस उप निरीक्षक विशेष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल है।

Home / Farrukhabad / अवैध तमंचा के सौदागर के कारोबार पर बड़ी चोट, 39 निर्मित और अर्ध निर्मित तमंचे बरामद, पिता-पुत्र गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो