scriptगोरखपुर-अमृतसर समेत 101 ट्रेनों के बदले रूट, 81 ट्रेनें निरस्त | Indian Railways Train Cancellation List 81 Trains Cancelled 101 Trains Diverted Today Check Full IRCTC Train List | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर-अमृतसर समेत 101 ट्रेनों के बदले रूट, 81 ट्रेनें निरस्त

Indian Railways Train Cancellation List: किसान आंदोलन की वजह से गोरखपुर-अमृतसर समेत 101 ट्रेनों के नि्र्धारित रूट में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 2 और 3 मई को जारी रहेगा।

गोरखपुरMay 02, 2024 / 08:25 am

Sanjana Singh

Indian Railways Train Cancellation List

Indian Railways Train Cancellation List

Indian Railways Train Cancellation List: पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों के रेल रोको आंदोलन की वजह से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलन की वजह से उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू रेलवे रूट की आने जाने वाली ट्रेनें लगातार निरस्त हो रही हैं। आज यानी 2 मई को बड़ी संख्या में इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

किसान आंदोलन ने रेलवे की समय सारणी को बिगाड़ दिया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू रेलवे रूट पर चलने वाली 300 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। 2 और 3 मई को 81 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहेगी। इनमें दिल्ली-कटरा, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली – फाजिल्का, नई दिल्ली- अमृतसर, दिल्ली-शामली, दिल्ली- जींद, भिवानी-धुरी, सिरसा-लुधियाना, हिसार लुधियाना, लुधियाना-चूरू, अमृतसर-हिसार, श्रीगंगानगर- ऋषिकेश, रोहतक-हांसी के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

शिवपाल यादव की फिसली जुबान, कर दी ये अपील; BJP प्रत्याशी जयवीर सिंह ने जताया आभार

101 ट्रेनों का बदला रूट

101 ट्रेन अपने निर्धारित रूट पर नहीं चलकर परिवर्तित रूट से चलेंगी। इसमें गोरखपुर-अमृतसर, अमृतसर-जयनगर, आनंद विहार- मुंबई सेंट्रल, नई दिल्ली-कटरा, मुंबई- आनंद विहार, जम्मूतवी- अजमेर समेत कई ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा 10 से अधिक ट्रेन अपने निर्धारित गंतव्य तक नहीं पहुंचकर रास्ते में ही निरस्त रहेंगी।

Home / Gorakhpur / गोरखपुर-अमृतसर समेत 101 ट्रेनों के बदले रूट, 81 ट्रेनें निरस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो