scriptRajasthan News : रविंद्र सिंह भाटी नहीं, अब बाड़मेर का ये छोरा मचा रहा ‘तहलका’, हर तरफ हो रही चर्चा  | barmer cricket boy abbas bowling video viral on social media | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : रविंद्र सिंह भाटी नहीं, अब बाड़मेर का ये छोरा मचा रहा ‘तहलका’, हर तरफ हो रही चर्चा 

बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। लेकिन इस बीच बाड़मेर का ही एक और शख्स ऐसा उभरकर सामने आया है जिसने इसी सोशल मीडिया पर ‘धमाका’ कर दिया है। एक वायरल वीडियो ने इस शक्श को रातों-रात स्टार बना दिया है।

जयपुरApr 29, 2024 / 12:38 pm

Nakul Devarshi

ravindra singh bhati
बाड़मेर/जयपुर। उम्र 12 वर्ष… कक्षा 9वीं… नाम अब्बास। बाड़मेर के एक छोटे से गांव का रहने वाला इस बालक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि ये रातों-रात स्टार बन गया। धोरों की पिच पर गेंदबाज़ी और मिडिल विकट चटकाने की अब्बास की प्रतिभा को देखकर हर कोई हैरान है। फिलहाल इस बालक को आगे बढ़ाने और उसकी प्रतिभा को और तराशने-संवारने के लिए कई राजनेता, भामाशाह और आमजन आगे आ रहे हैं।
viral video cricket boy abbas

वायरल हुआ 20 सेकंड का वीडियो

छोटे से बालक अब्बास का महज़ 20 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इस वीडियो में अब्बास अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी का लोहा मनवाता दिख रहा है। चारों तरफ रेतीले मैदान पर गेंदबाज़ी करते हुए अब्बास एक के बाद एक विकट पर सटीक निशाना लगाता दिख रहा है। ज़्यादातर गेंदों से तो वो मिडिल विकट तक चटकाता दिख रहा है।

कई शख्सियतों ने शेयर किया वीडियो

अब्बास का टैलेंट देखकर कई प्रमुख शख्सियतें भी इस वीडियो को शेयर करते हुए उसके हुनर की तारीफ़ कर रहे हैं। बाड़मेर के बायतू विधायक हरीश चौधरी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे बायतु परिवार के रिछोली निवासी अब्बास की प्रतिभा का वीडियो देखकर मन आनंदित है।अब्बास के बेहतर भविष्य के लिए हरसंभव सहयोग कर इस प्रतिभा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। आज थार में हर क्षेत्र में उभरती प्रतिभाएं थार के लिए गौरवशाली है।’
नेशनल अवार्डी और समाज सेविका रूमा देवी ने भी अब्बास का वीडियो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, ‘बायतू के होनहार बालक अब्बास का विडियो देखिए!! ऐसे होनहारों को अच्छा प्रशिक्षण मिले तो प्रतिभाएं राज्य व देश का नाम जरूर रोशन करेगी।’

पहले भी वायरल हुई थी प्रतिभाएं

ये कोई पहली बार नहीं है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से कोई बालक रातों-रात स्टार बन गया है। इससे पहले प्रदेश के सरहदी और ग्रामीण क्षेत्रों से भी अब्बास की ही तरह कई छिपी प्रतिभाएं सामने आ चुकी हैं। इनके वीडियो सामने आने के बाद ही इन्हें नेताओं से लेकर भामाशाहों तक का सहयोग मिल पाता है।

Home / Jaipur / Rajasthan News : रविंद्र सिंह भाटी नहीं, अब बाड़मेर का ये छोरा मचा रहा ‘तहलका’, हर तरफ हो रही चर्चा 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो