scriptभजन संध्या: जयपुर बना ‘खाटू धाम’, सजाया 80 फीट ऊंचा लखदातार का दरबार, भजनों पर जमकर थिरके भक्त, देखें वीडियो | Bhajan Sandhya: Jaipur becomes 'Khatu Dham', 80 feet high Lakhdatar's court decorated, devotees danced to the bhajans, watch video | Patrika News
जयपुर

भजन संध्या: जयपुर बना ‘खाटू धाम’, सजाया 80 फीट ऊंचा लखदातार का दरबार, भजनों पर जमकर थिरके भक्त, देखें वीडियो

छोटी काशी में खाटू धाम सा नजारा साकार हुआ। खाटू नरेश की एक झलक को पाने के लिए भक्त आतुर नजर आए।

जयपुरApr 28, 2024 / 03:26 pm

SAVITA VYAS

जयपुर। राजधानी जयपुर में ​खाटू धाम की तर्ज पर लखदातार का दरबार सजाया गया। मालवीय नगर सेक्टर तीन में एक शाम खाटू नरेश के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। भक्तों से भरे पांडाल में जैसे ही खाटू नरेश का जयकारा गूंजा, वैसे ही पूरा माहौल श्याममय हो गया। गजन गायकों ने भजनों की शुरुआत गणेश वंदना से की। इसके बाद एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान ‘कीर्तन की है रात…’ और ‘देना हो तो दीजिए जन्म जन्म का साथ…’ सहित अन्य भजन प्रस्तुत कर बाबा श्याम को रिझाया। बाबा श्याम की एक झलक पाने को भक्त आतुर नजर आए। देर रात तक भजनों की गंगा बही।

राधा-कृष्ण की जीवंत झांकियां आकर्षण का केंद्र

मानसरोवर स्थित एक गार्डन में द दीवा’ज क्लब की ओर से एक शाम बाबा खाटू श्याम के नाम भजन संध्या हुई। इस मौके पर खाटू धाम की तर्ज पर 80 फीट ऊंचा दरबार सजा कर लखदातार को विराजमान किया गया। विभिन्न फूलों से शृंगार के बाद अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। महंत बालमुकुंदाचार्य के सान्निध्य में भक्तों पर इत्र-पुष्प वर्षा की गई। संस्थापक कीर्ति निखिल जोशी व प्रेसिडेंट सोनिया मल्होत्रा ने बताया कि छप्पन भोग के साथ भगवान राधा-कृष्ण की जीवंत झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। महाआरती के बाद कोलकाता से आए गायक राज पारीक ने ‘मेरी बिगड़ी बनाने वाला श्याम सांवरा…’, ‘सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं…’ व ‘आयो सांवरियो सरकार…’ सहित अन्य भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पवन गोयल, योगाचार्य ढाकाराम, अजय सिंह राजावत, दीपक सिंह, चरणसिंह , विशाल श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह ,यतेंद्र सिंह, नंदकिशोर भिंडा, विवेक गुप्ता, सतीश, रामकुमार गोयल व गौरव जैन सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

Home / Jaipur / भजन संध्या: जयपुर बना ‘खाटू धाम’, सजाया 80 फीट ऊंचा लखदातार का दरबार, भजनों पर जमकर थिरके भक्त, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो