scriptकिसानों के लिए खुशखबरी! राजस्थान में चना, सरसों खरीद की किसान पंजीयन सीमा बढ़ी, इस तारीख से ले सकेंगे लाभ | Good news for farmers! Farmer registration limit for purchase of gram and mustard increased in Rajasthan, you will be able to avail the benefit from this date | Patrika News
जयपुर

किसानों के लिए खुशखबरी! राजस्थान में चना, सरसों खरीद की किसान पंजीयन सीमा बढ़ी, इस तारीख से ले सकेंगे लाभ

Good News For Farmers : राजस्थान में दलहन-तिलहन (चना, सरसों) की खरीद के लिए किसान पंजीयन की सीमा को अब 10 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। नीचे पढ़ें पूरी जानकारी।

जयपुरApr 17, 2024 / 11:53 am

Supriya Rani

जयपुर. प्रबन्ध निदेशक, राजफैड ने बताया कि राज्य में दलहन-तिलहन (चना, सरसों) की खरीद के लिए कृषक पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। इस निर्णय से चने, सरसों के लिए कुल 68386 किसानों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। बढ़ी हुई पंजीयन सीमा का लाभ किसान 18 अप्रैल से प्राप्त कर सकेंगे।

प्रबन्ध निदेशक राजफैड एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियों द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा सरसों खरीद हेतु 14,61,028 मै.टन एवं चना खरीद हेतु 4,52,365 मै.टन के लक्ष्य स्वीकृत किए गए हैं। मंगलवार को सुबह तक राज्य में सरसों के 2 लाख 52 हजार 319 एवं चने के 33 हजार 282 कुल 2 लाख 85 हजार 601 पंजीयन हो चुके हैं। सरसों विक्रय हेतु 52547 को एवं चना विक्रय हेतु 13877 कुल 66424 किसानों को दिनांक आवंटित की जाकर 20675 किसानों से लगभग 44665 मै.टन सरसों-चना राशि 252 करोड़ रुपये का क्रय किया जा चुका है।

भारत सरकार द्वारा सरसों-चना का घोषित समर्थन मूल्य क्रमशः 5650 एवं 5440 का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से किसान भाईयों से यह भी अनुरोध है कि वह संबंधित क्रय केन्द्र/ई-मित्र के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों सहित यथा (गिरदावरी, बैंक पासबुक, जन-आधार कार्ड) पंजीयन शीघ्र करवायें ताकि उन्हें जिन्स तुलाई हेतु प्राथमिकता पर दिनांक आवंटित की जा सके। सभी कृषक बंधुओं से आग्रह किया जाता है कि फसल को सुखाकर अनुज्ञय मात्रा की नमी का साफ-सुथरा कर एफ.ए.क्यू. मापदण्डों के अनुरूप चना-सरसों तुलाई हेतु क्रय केन्द्रों पर लावें। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि किसानों की समस्या समाधान के लिये किसान हेल्पलाइन नम्बर 18001806001 भी स्थापित किया हुआ है जहां किसान सम्पर्क कर अपनी समस्या का निराकरण प्राप्त कर सकते है।

Home / Jaipur / किसानों के लिए खुशखबरी! राजस्थान में चना, सरसों खरीद की किसान पंजीयन सीमा बढ़ी, इस तारीख से ले सकेंगे लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो