scriptराजस्थान में हीटवेव, कल से दो दिन पड़ेंगे राहत के छींटे | Heatwave in Rajasthan, relief will come for two days | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में हीटवेव, कल से दो दिन पड़ेंगे राहत के छींटे

प्रदेश में पश्चिमी जिलों में भीषण गर्मी का दौर शुरू

जयपुरMar 28, 2024 / 01:05 pm

MOHIT SHARMA

,

,

जयपुर. राजस्थान में गर्मी रौद्र रूप दिखा रही है। कुछ जिलों में दिन में पारा 40 डिग्री पार जा चुका है वहीं अंता में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री रहा, जो मैदानी इलाकों में सर्वाधिक दर्ज किया गया है।
हीटवेव चलने से दिन में झुलसाती गर्मी का असर बना हुआ है। रात में भी पारे में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग के आकलन के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तरी इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल से दो दिन तक दस से ज्यादा जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है।
6 डिग्री तक उछला पारा
प्रदेश के कई जिलों में बीती रात करीब 5 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं बीते 24 घंटे में कुछ जिलों में दिन में पारे में सामान्य से 6 डिग्री तक उछाल दर्ज किया गया। सूर्योदय के साथ ही अब धूप की तपिश महसूस होने लगी है। दोपहर में तो मानो आसमान से अंगारे बरस रहे हैं।
अगले दो दिन इन जिलों में बारिश संभव
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर कल अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 30 मार्च को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कहीं कहीं बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं

कहां कितना न्यूनतम तापमान
प्रदेश के अजमेर 25.3, अलवर 20.2, सीकर 21, कोटा 24, चित्तौड़ 20.6, अंता – बारां 20.3, डूंगरपुर 25.2, सिरोही 20.7, फतेहपुर 20.5, करौली 20.1, माउंट आबू 18.5, बाडमेर 25.6, जैसलमेर 23, जोधपुर शहर 25.1, फलोदी 27.2, चूरू 21.7, श्रीगंगानगर 19.4 और जालोर में न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में बीती रात पारा करीब दो डिग्री उछलकर 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा। शहर में बीती रात मार्च माह में सबसे गर्म रात रही है। पिलानी 19.6 और संगरिया में रात का तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रहने पर गर्मी के तेवर नरम रहे।

https://youtu.be/u5NzuYIpmmo

Home / Jaipur / राजस्थान में हीटवेव, कल से दो दिन पड़ेंगे राहत के छींटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो