scriptराजस्थान : भीषण गर्मी से राहत नहीं, अगले 48 घंटे में और बढ़ेगा अधिकतम तापमान; इन जिलो में तीव्र हीट वेव का अलर्ट | Imd gave red alert for severe heat wave in- rajasthan in next 48 hours | Patrika News
जयपुर

राजस्थान : भीषण गर्मी से राहत नहीं, अगले 48 घंटे में और बढ़ेगा अधिकतम तापमान; इन जिलो में तीव्र हीट वेव का अलर्ट

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का दौरा जारी है। आज यानी 21 मई को पिलानी प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड की गई।

जयपुरMay 21, 2024 / 10:13 pm

Suman Saurabh

Imd gave red alert for severe heat wave in rajasthan in next 48 hours

जयपुर। राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का दौरा जारी है। आज यानी 21 मई को पिलानी प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड की गई। वहीं प्रदेश के अधिकांश हिस्सों का तापमान 43-47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। बात करें प्रदेश में सबसे कम तापमान की तो वह माउंट आबू रहा जहां अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री दर्ज की गई। अगले 48 घंटे की तापमान की जानकारी देते हुए जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र प्रमुख निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है।

दिन ही नहीं रातें भी होगी गर्म

उन्होंने कहा कि 22 मई से अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। यानी जहां वर्तमान में तापमान 45 डिग्री है वहां अगले 24 घंटे में बढ़कर 47 हो सकती है। उन्होंने प्रदेश के अधिकांश हिस्सो में सिवियर (तीव्र) हीट वेव की चेतावनी दी है। शर्मा ने कहा- जोधपुर, बीकानेर, शेखावटी, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी 3-5 डिग्री की बढोतरी होने की संभावना है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने दोनों पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में आगामी 25 मई तक उष्मीय रात्रि की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें

आसमान से आफत बरसने का सिलसिला जारी, 1.7 डिग्री चढ़ा पारा

21 मई के ये रहे अधिकतम तापमान

पिलानी 47.2 फतेहपुर 46.9 चूरू 46.8 डूंगरपुर 46.2 गंगानगर 46.2 अलवर 46 बाड़मेर 46 जालौर 45.7 कोटा 45.7 जैसलमेर 45.7 करौली 45.6 अंता/बारां 45.5 चित्तौड़गढ़ 45.2 जोधपुर 45.2 बीकानेर 45 जयपुर 44.9 धौलपुर 44.7 सिरोही 44.1 भीलवाड़ा 44 सीकर 44 अजमेर 43.8 डबोक 43 माउंट आबू 34.4।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान : भीषण गर्मी से राहत नहीं, अगले 48 घंटे में और बढ़ेगा अधिकतम तापमान; इन जिलो में तीव्र हीट वेव का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो