scriptबस यही बाकि था…अब Rajasthan की इस बड़ी परीक्षा में नकल का खेल आया सामने, पुलिस ने किया केस दर्ज….लाखों अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा | Now there is extreme strictness in board exams also, 12th class students were caught cheating, they had brought slips in the exam. | Patrika News
जयपुर

बस यही बाकि था…अब Rajasthan की इस बड़ी परीक्षा में नकल का खेल आया सामने, पुलिस ने किया केस दर्ज….लाखों अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा

Cheating in Exam in Rajasthan:उस पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

जयपुरMar 19, 2024 / 09:15 am

JAYANT SHARMA

police.jpg

Cheating in Exam in Rajasthan: राजस्थान में पिछले दिनों एसआई भर्ती परीक्षा में नकल का खेल सामने आने के बाद एसओजी हैरान है। अब तक चौदह ट्रेनी थानेदार अरेस्ट किए जा चुके हैं। सभी की तेरह दिन की रिमांड आज पूरी होने के बाद सभी को आज जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। लेकिन इस बीच इन दिनों राजस्थान में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और अब इन बोर्ड परीक्षाओं में भी बड़े स्तर पर नकल का खेल सामने आने लगा है। उड़न दस्ते लगातार एक्शन ले रहे हैं। कुछ दिनों में ही तीन बड़े केस सामने आ चुके हैं नकल के, सोमवार को भी एक और केस सामने आया है।


सोमवार को हनुमानगढ़ जिले के खुईया कस्बे में स्थित सरकारी विद्यालय में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल का मामला सामने आया है। यह मामला देर शाम तक अजमेर स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय पहुंचा है और उसके बाद मामला उजागर हुआ है। आरोपी छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उस पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


उड़न दस्ते की जांच के दौरान सामने आया था कि छात्र पर्चा देने के दौरान बार बार अपने उल्टे हाथ की हथेली को खोल और बंद कर रहा था। जब एक वीक्षक की नजर उस पर गई तो उसने हथेली खुलवाई। उसमें कई प्रश्नों के उत्तर बेहद सूक्ष्म तरीके से लिखे गए थे। छात्र को हिरासत में लेकर लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया। साथ ही उसकी बोर्ड कॉपियां भी जब्त कर ली गई। उस पर आगामी कई सालों तक परीक्षा में अपीयर नहीं होने का केस बनाया गया है। इसी तरह से पिछले सप्ताह भी तीन परीक्षार्थी पकड़े गए थे नकल के दौरान। एक परीक्षार्थी के पास तो सोलह पेज थे नकल के, उसने ये पेज अलग अलग जगहों पर छुपा रखे थे।

Home / Jaipur / बस यही बाकि था…अब Rajasthan की इस बड़ी परीक्षा में नकल का खेल आया सामने, पुलिस ने किया केस दर्ज….लाखों अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो