scriptRajasthan Weather: दिन में पारे में उबाल, हीटवेव का यलो अलर्ट प्रदेश के 18 जिलों में पारा 40 डिग्री पार दिन के तापमान में दो तीन डिग्री वृद्धि संभव जोधपुर संभाग में हीटवेव का अलर्ट | Rajasthan Weather: Temperatures rising during the day, yellow alert for heatwave, temperature crossing 40 degrees in 18 districts of the state, two to three degree rise in daytime temperature possible, heatwave alert in Jodhpur division | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: दिन में पारे में उबाल, हीटवेव का यलो अलर्ट प्रदेश के 18 जिलों में पारा 40 डिग्री पार दिन के तापमान में दो तीन डिग्री वृद्धि संभव जोधपुर संभाग में हीटवेव का अलर्ट

18 जिलों में पारा 40 डिग्री पार… दिन के तापमान में दो तीन डिग्री वृद्धि संभव, जोधपुर संभाग में हीटवेव का अलर्ट

जयपुरMay 06, 2024 / 10:12 am

anand yadav

weather
जयपुर। प्रदेश में आगामी दिनों में हीटवेव चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने पारे में बढ़ोतरी के चलते सतही गर्म हवाएं चलने और दिन में दो तीन डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी की आशंका के चलते यलो अलर्ट जारी किया है। जोधपुर संभाग में भीषण गर्मी का दौर चलने की आशंका है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में दिन में पारा 40 डिग्री के पार दर्ज हुआ। बीती रात तापमान में उतार चढ़ाव रहा लेकिन गर्मी के तेवर तीखे बने रहे हैं।
हीटवेव को लेकर यलो अलर्ट
बीते 24 घंटे में प्रदेश के 18 जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में इस बार सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। फलोदी में सर्वाधिक 42.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पारे में बढ़ोतरी के साथ हवा में सापेक्षित आर्द्रता कम रहने के कारण प्रदेश के कई जिलों में अब लू जैसे हालात बनने लगे हैं।
रात के तापमान में उतार चढ़ाव
बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में तापमान में उतार चढ़ाव रहा। जयपुर में बीती रात पारा करीब दो डिग्री गिरकर 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा। संगरिया 22.2, भीलवाड़ा 23.5, सीकर 21.5, डबोक 23.8, फतेहपुर 21.7, माउंट आबू 20, सिरोही 21.6, पिलानी 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
दो तीन डिग्री तक बढ़ोतरी संभव
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले दो तीन दिन में जोधपुर संभाग समेत कई इलाकों में दिन में तापमान 43- 44 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है। मौसम केंद्र ने हीटवेव को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है। प्रदेश के शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Weather: दिन में पारे में उबाल, हीटवेव का यलो अलर्ट प्रदेश के 18 जिलों में पारा 40 डिग्री पार दिन के तापमान में दो तीन डिग्री वृद्धि संभव जोधपुर संभाग में हीटवेव का अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो