scriptजयपुर लोकसभा सीट के इन बूथों पर हुआ सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान, जानें विधानसभा वार मत प्रतिशत | Jaipur Lok Sabha seat Assembly Wise Vote Percentage Booth the Most Booth Lowest Sanganer Assembly | Patrika News
जयपुर

जयपुर लोकसभा सीट के इन बूथों पर हुआ सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान, जानें विधानसभा वार मत प्रतिशत

Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर लोकसभा सीट पर कोई भी बूथ 90 फीसदी से अधिक मतदान का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। वहीं, किसी भी बूथ पर सबसे कम मतदान 25 फीसदी तक हुआ है। आठ विधानसभा क्षेत्रों में सांंगानेर विधानसभा क्षेत्र ऐसा है, जिसके बूथ पर सबसे अधिक तो सबसे कम मतदान हुआ है।

जयपुरApr 22, 2024 / 10:09 am

Omprakash Dhaka

Jaipur Lok Sabha seat Assembly Wise Vote Percentage Booth
Jaipur Lok Sabha Seat : जयपुर लोकसभा सीट पर कोई भी बूथ 90 फीसदी से अधिक मतदान का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। वहीं, किसी भी बूथ पर सबसे कम मतदान 25 फीसदी तक हुआ है। आठ विधानसभा क्षेत्रों में सांंगानेर विधानसभा क्षेत्र ऐसा है, जिसके बूथ पर सबसे अधिक तो सबसे कम मतदान हुआ है। सांगानेर विधानसभा के मांग्यावास स्थित गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल स्थित बूथ संख्या 23 पर सर्वाधिक 89.16 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि सबसे कम भी सांगानेर क्षेत्र की हाज्यावाला स्थित महात्मा गांधी सरकारी स्कूल स्थित बूथ संख्या 67 पर रही, यहां पोलिंग प्रतिशत 25.36 फीसदी ही रहा।

किस विधानसभा के कौनसे बूथ पर कितना अधिक और कितना कम मतदान

विधानसभा क्षेत्रपोलिंग बूथमतदान प्रतिशत अधिकपोलिंग बूथमतदान प्रतिशत कम
हवामहल18,जयसिया राम धर्मशाला84.8416, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारकापुरी40.71
विद्याधर नगर128, ज्ञानदीप सीनियर सैकंडरी स्कूल मदनबाड़ी, नया खेड़ा76.2621ए, राजकीय प्राथमिक स्कूल,चक जेसल्या41.60
सिविल लाइंस113, कमरा नंबर 3, स्टेपिंग स्टोन्स डे बोडिंग स्कूल, भैरव नगर, हटवाड़ा78.7025, कमरा नंबर 1, महात्मा गांधी स्कूल, आरपीए, शास्त्रीनगर26.01
किशनपोल126, कमरा नंबर 15, अग्रवाल जनक भवन धर्मशाला, रामगंज84.3434, कमरा नंबर 4, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल सरस्वती कुंड44.28
आदर्श नगर57, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, मोहल्ला महावतान86.0146ए, कमरा नंबर 7, सरस्वती गल्र्स सीनियर सैकंडरी विद्या मंदिर, जवाहर नगर37.91
मालवीय नगर21, कमरा नंबर 7, मुस्लिम सीनियर सैकंडरी स्कूल, मोती डूंगरी रोड78.7017, कमरा नंबर 3, एग्जिक्यूटिव इंजीनियर पब्लिक हैल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, ज्योतिनगर36.54
सांगानेर23, सीनियर सैकंडरी स्कूल मांग्यावास89.1667, कमरा नंबर 2, महात्मा गांधी स्कूल, हाज्यावाला25.36
बगरू86, राजकीय प्राथमिक स्कूल, अभयपुरा88.71236, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गोविंदपुरा39.86
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन मतदान केंद्रों पर हुआ सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान, जानें

Home / Jaipur / जयपुर लोकसभा सीट के इन बूथों पर हुआ सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान, जानें विधानसभा वार मत प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो