scriptWeather Update: राजस्थान में यहां 45 KMPH की रफ्तार से चलेगी हवा, बस शुरू होने वाली है 7 जिलों में बारिश | weather alert today rajasthan imd weather update weather forecast | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में यहां 45 KMPH की रफ्तार से चलेगी हवा, बस शुरू होने वाली है 7 जिलों में बारिश

Weather Update: राजस्थान में आज से मौसम के बदलने की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के भीतर जयपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, सीकर, अलवर और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

जयपुरApr 10, 2024 / 03:05 pm

Rakesh Mishra

rajasthan_weather_alert.jpg
Weather Update: राजस्थान में आज से मौसम के बदलने की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के भीतर जयपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, सीकर, अलवर और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि इस दौरान 30 से 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं 12 और 13 अप्रेल से एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य में आंधी बारिश में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 13 और 14 अप्रेल को विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज अंधड़ (गति 40-60 Kmph) दर्ज की जा सकती है।
https://twitter.com/IMDJaipur/status/1777982570732392654?ref_src=twsrc%5Etfw
सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
वहीं समूचे प्रदेश में पश्चिमी हवा बहने से मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तापमान में उछाल आने से गर्मी अधिक रही। प्रदेश के 8 स्थानों पर पारा 40 डिग्री से ऊपर और 8 स्थानों पर 39 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। फलोदी 41.4 डिग्री के साथ सर्वाधिक गर्म रहा। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में अधिकांश स्थानों पर दिन का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक है। मारवाड़ में अगले दो दिन बादलों की हल्की आवाजाही रहेगी। 13-14 अप्रेल से एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे राज्य में आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
प्रदेश में यहां पारा 40 डिग्री से ऊपर
स्थान- अधिकतम तापमान
फलोदी- 41.4
बाड़मेर- 40.7
जालोर- 40.7
जैसलमेर- 40.6
डूंगरपुर- 40.4
बीकानेर- 40.3
जोधपुर- 40.2
फतेहपुर- 40.0

यह भी पढ़ें

Weather Update: राजस्थान में आज से बादलों का डेरा, जानिए 10, 11, 12, 13, 14 और 15 अप्रेल को कहां होगी बारिश



https://youtu.be/3-Xilzd4Pg8
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो