script45 डिग्री पार तापमान…. धोरों की रेत हुई सुर्खलाल, पर्यटन को लगी ‘लू’ | Temperature crossed 45 degrees.... sand of dunes turned red, tourism affected by 'heat wave' | Patrika News
जैसलमेर

45 डिग्री पार तापमान…. धोरों की रेत हुई सुर्खलाल, पर्यटन को लगी ‘लू’

गर्मियों की छुट्टी और पर्यटन स्थल खाली? जैसलमेर देश का एक ऐसा स्थान है, जहां पर्यटन को भी लू लगती है। असल में यहां तापमान 45 डिग्री पार पहुंच गया है।

जैसलमेरMay 08, 2024 / 08:22 pm

Deepak Vyas

tour jaisalmer

module: a;
hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 140.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~25: 0.0;

गर्मियों की छुट्टी और पर्यटन स्थल खाली? जैसलमेर देश का एक ऐसा स्थान है, जहां पर्यटन को भी लू लगती है। असल में यहां तापमान 45 डिग्री पार पहुंच गया है। लू के थपेड़े आग की लपटों जैसे लगते है। जमीन तवे की तरह तप जाती है और गर्म मौसम इतना क्रूर हो जाता है कि सुबह सात से रात सात बजे तक बाहर निकलना मुश्किल। जिन धोरों को देखने के लिए पर्यटन सात समंदर पार से यहां आते हैै, वे तो आग की तरह तपते है। पीले पत्थरों से बनी हवेलियां तपकर लाल बूंद हो जाती हैै। ऐसे में यहां पर्यटकों का इस गर्मी में ठहरना मुश्किल है। आलम यह है कि इन दिनों पर्यटनर को लू लग गई है।

असर

– होटल संचालकों ने किराया आधा कर दिया है

-400 होटलों में आगंतुक देखने को नहीं

-150 से अधिक सम व खुहड़ी के रिसोर्ट्स में महज एक दर्जन को छोड़ कर शेष पर ताले
-10 हजार से ज्यादा कामगार बेरोजगार

हवाई सेवा बंद

मार्च महीने से हवाई सेवाएं भी बंद है। पर्यटकों की आवाजाही नहीं होने से हवाई कंपनियांं उड़ान नहीं भरती
खुद पहाड़ोंं की ओर
देशी-विदेशी सैलानियों से गुलजार रहने वाले जैसलमेर में मौसम की प्रहार से बचने के लिए यहां के बाशिंदे पहाड़ी क्षेत्रों शिमला, लेह लद्दाख, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, माउंट आबू, उदयपुर जैसे स्थानों पर भ्रमण के लिए जा रहे हैं।

यों समझिए गिरावट

– 09 महीने में 1500 करोड़ का पर्यटन
-03 महीने में नगण्य
– 10 से 12 हजार पर्यटन सीजन में प्रतिदिन
– 50 से 100 मुश्किल से देसी पर्यटक

Hindi News/ Jaisalmer / 45 डिग्री पार तापमान…. धोरों की रेत हुई सुर्खलाल, पर्यटन को लगी ‘लू’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो