scriptबालोतरा प्रकरण को लेकर मुखर हुए विराेध के स्वर, प्रतापदान पर हमले का विरोध, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन | Patrika News
जैसलमेर

बालोतरा प्रकरण को लेकर मुखर हुए विराेध के स्वर, प्रतापदान पर हमले का विरोध, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

जैसलमेर में गुरुवार को सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने बालोतरा में गत दिनों प्रतापदान चारण पर हुए जानलेवा हमले पर रोष जताते हुए इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग राज्य सरकार से की है। प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

जैसलमेरMay 02, 2024 / 08:54 pm

Deepak Vyas

dm jaisalmer
जैसलमेर में गुरुवार को सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने बालोतरा में गत दिनों प्रतापदान चारण पर हुए जानलेवा हमले पर रोष जताते हुए इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग राज्य सरकार से की है। प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले कलेक्ट्रेट पर सर्व समाज के लोगों ने नारेबाजी की और विरोध के स्वर मुखर किए। अखिल भारतीय चारण महासभा के प्रदेश मंत्री रूघदान झीबा ने बताया कि बालोतरा जिले में चारण समाज के प्रतापदान पुत्र पाबूदान हाल निवासी बालोतरा के साथ तीन दिन पूर्व आपसी विवाद को लेकर हुई बहस में निर्मम तरीके से लोहे की गर्म सरियों से पीटकर हत्या का प्रयास किया गया, जिसकी सूचना पुलिस थाना बालोतरा में देने के बावजूद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके दो दिन बाद पुन: धारदार हथियार से सर काट कर हत्या का प्रयास किया गया।अन्य एजेंसी से करवाएं जांचप्रतिनिधिमंडल ने इस मामले की जांच पुलिस की बजाय अन्य एजेंसी से करवाकर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करवाने की मांग मुख्यमंत्री से की। उन्होंने कहा कि इस तरह का अपराध सभ्य समाज में कतई स्वीकार्य नहीं हो सकता। सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने हमले में शामिल लोगों के साथ ही उन्हें संरक्षण देने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ भी त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। सर्व समाज के जल्दी कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट सवाईसिंह देवड़ा, सूरजपाल सिंह बडोड़ा गांव, हिंदूसिंह म्याजलार, जीवनसिंह हाबूर, हरिसिंह दव, सरदारसिंह दव, लालूसिंह सोढ़ा, दुर्गेश आचार्य, शंभूसिंह छतांगढ़, आसुसिंह तेजमालता, बाबूदान मूलिया, सांगीदान झीबा, मेहताब दान चारण आदि शामिल थे।

Hindi News/ Jaisalmer / बालोतरा प्रकरण को लेकर मुखर हुए विराेध के स्वर, प्रतापदान पर हमले का विरोध, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो