scriptMP Elections 2024 : 20,96 लाख वोटर चुनेंगे सांसद, 95 लाख खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी | Madhya Pradesh Elections 2024 : 20,96 lakh voters will elect MP | Patrika News
खंडवा

MP Elections 2024 : 20,96 लाख वोटर चुनेंगे सांसद, 95 लाख खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी

धारा 144 लागू , खंडवा लोस सीट के लिए 13 मई 18 अप्रैल से शुरू होगा नामांकन, बैतूल के लिए 26 अप्रैल को होगा मतदान
 

खंडवाMar 17, 2024 / 01:50 pm

Rajesh Patel

Madhya Pradesh Elections 2024

आचार संहिता लागू होने के बाद कान्फ्रेंस करते कलेक्टर-एसपी

मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा का चुनाव चौथे चरण में 13 मई को होगा। और बैतूल का चुनाव दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 96 हजार 901 वोटर अपना सांसद चुनेंगेे। इसमें मांधाता, खंडवा, पंधाना, बागली, नेपानगर, बुरहानपुर और भिकनगांव, बड़वाह विधानसभा क्षेत्र शामिल है। जबकि खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा बैतूल क्षेत्र में है। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान आयोग ने 95 लाख रुपए खर्च करने की डेडलाइन दी है।
18 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी

जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि खंडवा लोकसभा सीट के लिए 18 अप्रैल को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। इसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 29 अप्रैल को अभ्यर्थी को पर्चा वापस लेने का मौका रहेगा।
मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को

मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है। आचार संहिता प्रभावी है। शासकीय वेबसाईट, भवन जहां राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के फोटो, कैलेण्डर, इत्यादि लगे हुए है। जिले की सभी शासकीय विश्राम भवन, विश्राम कक्ष का आरक्षण जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है।
फैक्ट फाइन

खंडवा लोकसभा क्षेत्र :

मांधाता 2,17,498

खंडवा 2,72,920

पंधाना 2,83,797

बागली 2,55,319

नेपानगर 2,64,171

बुरहानपुर 3,22,453

भिकनगांव 2,48,842

बड़वाह 2,31,901

कुल वोटर 20,96,901
नोट: खंडवा लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटर

लोस क्षेत्र में 2,269 मतदान केंद्र

खंडवा लोकसभा क्षेत्र 2,269 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें बागली में 297, मांधाता में 248, खंडवा में 265, पंधाना में 292, नेपानगर में 306, बुरहानपुर में 346, भिकनगांव में 266 और बड़वाह में 249 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
एफसटी-एससटी टीम करेंगे निगरानी

खंडवा जिले के लिए 13 एफएसटी, 13 एसएसटी, 12 वीएसटी एवं 4 वीवीटी के दल गठित किए गए है। प्रत्येक विधानसभा के लिए 1-1 लेखा दल एवं संपूर्ण जिले के लिए 1 लेखा दल गठित किया गया है।
बैतूल लोस 28 मार्च को जारी होगी अधिसूचना

बैतूल लोकसभा सीट के लिए 28 मार्च को अधिसूचना होगी। इस दिन नामांकन शुरू होगा। अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। 5 अप्रैल को पर्चा की जांच होगी। 8 अप्रैल तक वापसी का समय रहेगा। 26 अप्रैल को होगा मतदान और मतगणना 4 जून को होगी। इसके लिए हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 2,28,294, मतदाता है तथा 257 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
एसपी बोले शस्त्र लाइसेंस निलंबित-

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा कि सभी शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। लाइसेंस धारक शस्त्र पुलिस थाने में जमा करें। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय और अंतर जिला मार्गों पर नाका बंदी की जाएगी। सीसीटीवी नजर रखेगी। शासकीय एवं धार्मिक स्थलों का राजनीतिक उद्देश्य से उपयोग नहीं करने दिया जाएगा।
कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कलेक्टर ने शनिवार रात अपर कलेक्टर केआर बड़ोले के साथ कलेक्टर कार्यालय, भू-अभिलेख कार्यालय, तहसील कार्यालय का दौरा कर वहां संपत्ति विरूपण अधिनियम का पालन कराया। इस दौरान खनिज कार्यालय में स्थापित एमसीएमसी कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम खंडवा बजरंग बहादुर, तहसीलदार महेश कुमार सोलंकी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Home / Khandwa / MP Elections 2024 : 20,96 लाख वोटर चुनेंगे सांसद, 95 लाख खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो