scriptDal Mandi Bhav: दाल में लगा महंगाई का तड़का, 175 रुपये किलो पहुंची अरहर की दाल | Dal Mandi Bhav Arahar dal price reaches 170-175 rupees kg | Patrika News
लखनऊ

Dal Mandi Bhav: दाल में लगा महंगाई का तड़का, 175 रुपये किलो पहुंची अरहर की दाल

Dal Mandi Bhav: अरहर दाल की फसल कमजोर होने से दामों में इजाफा हुआ है। फुटकर बाजार में अरहर दाल 165-170 रुपये किलो से बढ़कर 170-175 रुपये प्रतिकिलो हो गई है।

लखनऊMay 23, 2024 / 08:35 am

Aman Pandey

Dal Mandi Bhav
Dal Mandi Bhav: थोक में अरहर और चने के दाल के भाव में पांच रुपये प्रतिकिलो की तेजी आई है। उड़द दाल भी 10 रुपये किलो महंगी हो गई है। वहीं, चावल तीन रुपये प्रतिकिलो दाम महंगा हुआ है। मि
मीडिया रिपोर्ट के मुता‌बिक, आने वाले दिनों में दाल के दाम और बढ़ेंगे। इस मामले में लखनऊ दाल एडं राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदा‌धिकारी ने बताया कि महराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में अरहर की फसल कमजोर हुई है, जिससे आवक भी कम है।

इन दालों के दाम भी बढ़े

फुटकर बाजार में अरहर दाल पांच रुपये और उड़द दाल 10 रुपये प्रतिकिलो महंगी हो गई है। फुटकर बाजार में अरहर दाल 165-170 रुपये किलो से बढ़कर 170-175 रुपये प्रतिकिलो हो गई है। उड़द दाल 135 रुपये किलो से बढ़कर 145 रुपये प्रतिकिलो इसी प्रकार उड़द दाल 135 रुपये किलो से बढ़कर 145 रुपये प्रतिकिलो हो गई है। इसके अलावा चना और मटर, मंसूर दाल में भी पांच रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी हुई है।

फुटकर बाजार में दाल के दाम

दाल 10 मई 22 मई
अरहर दाल 165-170 170-175
हरी उड़द दाल130-135 140-145
काली उड़द दाल 120-135 125-140
चना दाल 80 85
मटर दाल 65 70
मूंग छिलका 120 120
काली मंसूर 80 85
लाल मंसूर 80 85
राजमा 130 150

अक्तूबर के बाद कम होंगे भाव

दालों की नई फसल अक्तूबर में आती है। ऐसे में अरहर, चना और उड़द की कीमतों में नरमी अक्टूबर के बाद आएगी। यदि मानसून की स्थिति अनुकूल नहीं रही तो दाल की महंगाई दर और भी लंबी अवधि तक ऊंची रह सकती है।

चावल तीन, राजमा में 20 रुपये किलो की तेजी

थोक बाजार में सांभा चावल तीन रुपये प्रतिकिलो की तेजी है। 15 दिन पहले 38-42 रुपये किलो वाला चावल 41-45 रुपये किलो बिक रहा है। बासमती चावल में किसी प्रकार का अंतर नहीं है। फुटकर बाजार में 110 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बिक रहा है। राजमा 130 से बढ़कर 150 में बिक रहा है।

Hindi News/ Lucknow / Dal Mandi Bhav: दाल में लगा महंगाई का तड़का, 175 रुपये किलो पहुंची अरहर की दाल

ट्रेंडिंग वीडियो