scriptMumbai News Live Updates: मुंबई आएंगे अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से करेंगे मुलाकात | Mumbai-news-live-updates-maharashtra-breaking-news-today-21-may-2023-Aryan Khan Sameer Wankhede case-shiv-sena-uddhav-thackeray-eknath-shinde-MVA-bjp-mumbai-Pune-Nagpur-news | Patrika News
live--icon/ Updated

Mumbai News Live Updates: मुंबई आएंगे अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से करेंगे मुलाकात

Maharashtra News: आर्यन खान रिश्वत मामले में लगातार दूसरे दिन सीबीआई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के तत्कालीन जोनल हेड समीर वानखेड़े से पूछताछ करेगी। शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से वानखेड़े को राहत मिली थी। कोर्ट ने सीबीआई को 22 मई तक वानखेड़े के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया। वानखेड़े ने अपने खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज केस को रद्द करने का अनुरोध करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

मुंबईUpdated: May 21, 2023 06:21:47 pm

प्रमुख अपडेट
mumbai_live_news.jpg

मुंबई की ताजा खबरें

May 21, 2023 | 06:21 PM (IST)

मुंबई आएंगे अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से करेंगे मुलाकात

Arvind Kejriwal Meets Uddhav Thackeray Sharad Pawar: दिल्ली में नौकरशाहों के तबादले पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुंबई आएंगे। आप नेता केजरीवाल मुंबई में 24 मई को शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और 25 मई को एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात करेंगे।

May 21, 2023 | 12:24 PM (IST)

मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर पालघर में तेल टैंकर पलटा, कोई हताहत नहीं

Mumbai-Ahmedabad Highway Accident: महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार सुबह मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक तेल टैंकर पलट गया। इस हादसे से व्यस्त हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। चारोटी पुलिस चौकी (Charoti Police) के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना सुबह करीब साढ़े पांच बजे मिली। दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

अधिकारी ने कहा कि टैंकर में कई टन वाहन इंजन का कच्चा तेल था, जो दापचोरी सीमा में आरटीओ चेक पोस्ट के पास हाईवे पर लगभग एक किलोमीटर तक फैल गया। ट्रैफिक पुलिस, चेक पोस्ट के कर्मचारी और स्थानीय दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और सड़क के प्रभावित हिस्से पर रेत डाला।

May 21, 2023 | 11:26 AM (IST)

ठाणे: कल्याण में इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर नाबालिग से मारपीट, 12 गिरफ्तार

Thane Kalyan News: मुंबई से सटे ठाणे जिले के कल्याण में सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर 17 साल के दलित किशोर की पिटाई की गई। पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि फूड डिलीवरी कंपनी में काम करने वाले किशोर को दो दिन पहले बुद्ध पूर्णिमा के संबंध में इंस्टाग्राम पर पोस्ट दिखे। किशोर ने पोस्ट डालने वालों से उसे हटाने के लिए कहा तो उसमें बहस हो गई। अगले दिन कुछ लोग किशोर के काम करने की जगह पर पहुंचे, उसे अपने साथ खींच कर जंगल में ले गए। जहां आरोपियों ने उसके कपड़े उतार कर उसे पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला। पुलिस ने किशोर की शिकायत पर केस दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

May 21, 2023 | 11:11 AM (IST)

आर्यन खान मामले में समीर वानखेड़े से आज भी सीबीआई करेगी पूछताछ

Aryan Khan Bribery Case: आर्यन खान रिश्वत मामले में लगातार दूसरे दिन सीबीआई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के तत्कालीन जोनल हेड समीर वानखेड़े से पूछताछ करेगी। शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से वानखेड़े को राहत मिली थी। कोर्ट ने सीबीआई को 22 मई तक वानखेड़े के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया। वानखेड़े ने अपने खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज केस को रद्द करने का अनुरोध करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। वानखेड़े पर आर्यन को ड्रग्स मामले में नहीं फंसाने के एवज में अभिनेता शाहरुख खान से कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स से संबंधित भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी मुंबई के पूर्व जोनल निदेशक वानखेड़े कल सुबह सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे।

अगली खबर
right--arrow
Mumbai News Live Updates: मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स और लाखों रुपये कैश के साथ 9 तस्करों को दबोचा
Mumbai News Live Updates: मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स और लाखों रुपये कैश के साथ 9 तस्करों को दबोचा

सबसे लोकप्रिय

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.