Maharashtra Latest News: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच पुणे जिले में मौसमी इन्फ्लुएंजा के मरीज तेजी से बढ़ रहे है। जिले में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और इससे दो मरीजों की मौत हुई है। मृतकों में 67 वर्षीय बुजुर्ग और 37 वर्षीय महिला शामिल है। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
मुंबईUpdated: March 28, 2023 03:29:47 pm
मुंबई की ताजा खबरें
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में फोन कर धमकी देने के मामले में नागपुर पुलिस ने कर्नाटक की बेलगावी जेल से हत्या के दोषी और इस मामले में आरोपी जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांत को मंगलवार को हिरासत में लिया। उसे हिंडालगा जेल से हिरासत में लेने के बाद आज सुबह नागपुर लाया गया। उसके खिलाफ नागपुर शहर के धंतोली थाने में दो मामले दर्ज हैं। आज उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि खुद को जयेश पुजारी बताने वाले एक शख्स ने 14 जनवरी को नागपुर शहर में गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में फोन करके 100 करोड़ रुपये की मांग की थी। उसने दावा किया था कि वह दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य है। पुजारी को हत्या के मामले में मौत की सजा मिली है।
एनसीपी (रांकपा) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। लेकिन भुजबल की हालत स्थिर है। फिलहाल भुजबल अपने आवास पर आराम कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, भुजबल की तबीयत ठीक न होने पर कल उनका कोरोना टेस्ट किया गया था। भुजबल एक दिन पहले येवला दौरे पर थे। उन्हें जब बेचैनी होने लगी तो वहां से नासिक लाया गया और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले वे कोविड-19 की दूसरी लहर में भी संक्रमित हुए थे।
शिवसेना (यूबीटी) नेता व सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, "वीर सावरकर को लेकर उन्हें टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। वह एक स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी नेता थे और उनको लेकर हमारे दिल में सम्मान की भावना है। खड़गे साहब ने जो बैठक बुलाई थी उसमें हम नहीं जा सके। आज भी विपक्ष की बैठक बुलाई गई, हम वहां भी नहीं जा सके। बता दें कि सोमवार रात में भी राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में अपने आवास पर समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया था। जिसमें उद्धव गुट नहीं शामिल हुआ।
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इस बीच, पुणे जिले में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। पुणे में एच3एन2 से दो मरीजों की मौत हो हुई है। मृतकों में 67 वर्षीय बुजुर्ग और 37 वर्षीय महिला शामिल है। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि फ्लू जैसे लक्षण वाले रोगियों को बिना देरी के इलाज करवाना चाहिए। सर्दी, खांसी और बुखार होने पर खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए। राज्य में बीते कुछ हफ़्तों से एच3एन2 वायरस फैल रहा है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए, साथ ही मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने से इन्फ्लुएंजा से बचा जा सकता है।
सबसे लोकप्रिय
मल्टीमीडिया