scriptताबीज बेचने वाले निकले नक्सली, 208 किलो विस्फोटक के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार.. करने वाले थे बड़ा धमाका | Amulet sellers husband- wife Naxals,arrested with 208kg explosives | Patrika News
नारायणपुर

ताबीज बेचने वाले निकले नक्सली, 208 किलो विस्फोटक के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार.. करने वाले थे बड़ा धमाका

Narayanpur Naxal Terror: नक्सलियों को विस्फोटक की सप्लाई करने वाले दम्पती ताबीज, रुद्राक्ष, जड़ी-बूटी दवा बेचने का वेशभूषा धारण किए हुए थे।

नारायणपुरMar 22, 2024 / 09:59 am

Kanakdurga jha

narayanpur_naxal_terror.jpg
Naxal Terror: नक्सलियों को विस्फोटक की सप्लाई करने वाले दम्पती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इसे नक्सलियों की सप्लाई चेन तोड़ने का दावा कर रही है। यह दम्पती ताबीज, रुद्राक्ष, जड़ी-बूटी दवा बेचने का वेशभूषा धारण किए हुए थे।
दम्पती रवि मरकाम (45) और चमेली बाई (35) के पास से 208 किलो विस्फोटक सामग्री भी पुलिस ने बरामद किया है। जानकारी के अनुसार जिले के धौड़ाई में रवि व चमेली इमली पेड़ के नीचे ताबीज, माला और रूद्राक्ष बेच रहे थे। इस दम्पति पर धौड़ाई पुलिस को संदेह हो गया था। इस संदेह के आधार पर उनकी तलाशी ली गई।
यह भी पढ़ें

IT Raid: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी… 2.50 करोड़ कैश बरामद, दस्तावेज में मिले काली कमाई के सुराग



आरोपियों का जड़ी-बूटी, ताबीज और माला बेचने का काम

इस तलाशी में पुलिस को उनके पास से 6 बोरी में 208 किलोग्राम पोटेशियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ, कोडेक्स वायर और विस्फोटक फ्यूज बरामद हुआ था। इस विस्फोटक के सबंध में उनसे पूछने पर उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। कड़ाई से पूछताछ में इन्होंने बताया कि, उनका नाम रवि व चमेली है। वे दोनों पति-पत्नी हैं और पन्ना छतरपुर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि, वे अलग-अलग जगहों पर घूम-घूमकर जड़ी-बूटी, ताबीज और माला बचने का काम करते हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Home / Narayanpur / ताबीज बेचने वाले निकले नक्सली, 208 किलो विस्फोटक के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार.. करने वाले थे बड़ा धमाका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो