scriptLok Sabha Elections 2024: पहले चरण की 102 सीटों पर 2019 में किस पार्टी ने फहराया था परचम | Lok Sabha Elections 2024: Which party had won the 102 seats in the first phase in 2019? | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण की 102 सीटों पर 2019 में किस पार्टी ने फहराया था परचम

Lok Sabha First Phase Elections: लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी ने 65 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई थी, साथ ही BJP ने 60 सीटों पर जबकि DMK ने 24 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

नई दिल्लीApr 18, 2024 / 10:12 am

Akash Sharma

BJP won out of 102 seats in the first phase in Lok Sabha Elections 2019
Lok Sabha First Phase Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान कल शुक्रवार, 19 अप्रैल को होना है। बुधवार,17 अप्रैल को इन सीटों का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। इस फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान कर वोटर उम्मीदवारों की किस्मत को EVM में कैद कर देंगे। इसका रिजल्ट 4 जून को सामने आएगा। बता दें कि रामनवमी के अवसर पर पहले चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले पीएम मोदी ने उम्मीदवारों से व्यक्तिगत संपर्क भी किया था। इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मैदान में उतरे सभी भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवारों को चिट्ठी लिखी।

2019 के चुनाव में इन 102 सीटों पर किसे मिली थी जीत

पहले चरण में राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 6, उत्तर प्रदेश की 8,असम और महाराष्ट्र की 5-5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, जम्मू-कश्मीर, अंडमान निकोबार की 1, उत्तराखंड की 5, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर चुनाव होना है। इसके अलावा तमिलनाडु की सभी 39 सीटें, अरुणाचल प्रदेश की 2, मणिपुर की 3, मेघालय की 2,मिजोरम की 1, पुडुचेरी की 1, सिक्किम की 1 और लक्षद्वीप की 1 सीट पर भी चुनाव होगा। पिछले लोकसभा चुनाव की अगर बात की जाए तो इन 102 सीटों में से UPA ने 45 और NDA ने 41 सीटें जीतीं थीं। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने 65 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई थी, साथ ही BJP ने 60 सीटों पर जबकि DMK ने 24 सीटों पर चुनाव लड़ा था।


लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर


लोकसभा चुनाव 2024 के फर्स्ट फेज में जिन दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है उनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, संजीव बालियान,सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुनराम मेघवाल, किरेन रिजिजू, जितेंद्र सिंह, टी देवनाथ यादवबिप्लब देब, नबाम तुकी,ए राजा, कार्ति चिदंबरम और एल मुरुगन, शामिल हैं।

Home / National News / Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण की 102 सीटों पर 2019 में किस पार्टी ने फहराया था परचम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो