scriptजानिए 124 साल की महिला कैसे हो गई 34 की?वोटर लिस्ट में यह जिज्ञासा हुई कि सबसे अधिक उम्र का मतदाता लोकसभा में कौन है? | Know how a 124 year old woman became 34 years old? There was curiosity in the voter list that who is the oldest voter in Lok Sabha? | Patrika News
ख़बरें सुनें

जानिए 124 साल की महिला कैसे हो गई 34 की?वोटर लिस्ट में यह जिज्ञासा हुई कि सबसे अधिक उम्र का मतदाता लोकसभा में कौन है?

गांव में बीएलओ नियुक्ति है। बीएलओ के पास सभी वोटसज़् की सूची होती है। इस मामले में बीएलओ ने पुरानी सूची बताते हुए कहा कि मेरे पास तो यह सूची है। इसमें उम्र लिखी हुई है। इधर, धन्नी देवी के वोटर काडज़् मिला है जन्मतिथि 1 जनवरी 1900 दजज़् है। ऑन लाइन चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी उम्र 124 साल ही दजज़् की हुई है।

बाड़मेरApr 18, 2024 / 06:44 pm

Ratan Singh Dave

loksabha election 2024

loksabha election 2024

वोटर लिस्ट में यह जिज्ञासा हुई कि सबसे अधिक उम्र का मतदाता लोकसभा में कौन है? पता चला कि 124 साल की महिला है जो बायतु के नवोड़ा बेरा में रहती है। अचरज तो होना ही था तो जिज्ञासा हुई कि क्यों न इसको देखकर आए और पता करें उम्र का राज क्या है? दिमाग में पूरे रास्ते एक ही सवाल था कि धन्नीदेवी चारपाई पर सोई होगी? बोल भी पाएगी या नहीं? बात क्या करेंगे? किवदंती है कि 100 साल बाद दांत वापिस आ जाते है,तो धन्नी देवी के भी दांत वापिस आए होंगे। पता नहीं कितना बड़ा परिवार होगा जिसमें चार पीढिय़ों की परदादीमां जिंदा होगी वगैरह-वगैरह।

जवाब तलाशने पाटोदी से नवोड़ा बेरा

इन सवालों का जवाब तलाशने पाटोदी से नवोड़ा बेरा पहुंचे। यहां मकान नंबर 69 तलाशकर लिया। यहां धन्नीदेवी पत्नी ओमाराम के सामने पहुंच गए। ये क्या? ये धन्नी देवी है। नहीं ऐसा नहीं हो सकता। झटका लग गया। इस उम्र में कोई महिला ऐसे कैसे दिख सकती है? 124 साल उम्र औैर ये चेहरा। फिर सवाल किया कि आपकी उम्र क्या है, वह बोली 34 साल। सिर चकरा गया, भई ऐसे कैसे हो सकता है? आपका नाम क्या है, बोली धन्नी देवी। हमने कहा, हम जिस धन्नी देवी को तलाश रहे है वो तो 124 साल की और बुजुगज़् महिला है। वो कहां रहती है? उसने कहा, मैं ही धन्नी देवी हूं और 124 नहीं 34 साल की ही हूं। तब माजरा समझ में आया कि बाड़मेर में जिस एकमात्र महिला को 120 से ज्यादा की उम्र में दशायज़ गया है, वैसी कोई महिला है ही नहीं।

बीएलओ बता रहे पुरानी सूची

गांव में बीएलओ नियुक्ति है। बीएलओ के पास सभी वोटसज़् की सूची होती है। इस मामले में बीएलओ ने पुरानी सूची बताते हुए कहा कि मेरे पास तो यह सूची है। इसमें उम्र लिखी हुई है। इधर, धन्नी देवी के वोटर काडज़् मिला है जन्मतिथि 1 जनवरी 1900 दजज़् है। ऑन लाइन चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी उम्र 124 साल ही दजज़् की हुई है।

मेरी उम्र 34 साल ही हैै, मैं 124 की नहीं हूं।

धन्नीदेवी कहती है वो 34 साल की ही हैै। मैं आशा सहयोगिनी हूं। धन्नीदेवी ने यह कहा कि मेरा वोटर आइ डी गुुम हो गया है। पता नहीं कहा रख दिया है। वे इस बात को लेकर थोड़ी सकपका गई कि आखिरी माजरा क्या है?
आचार संहिता लगने बाद फामज़् नंबर आठ भरा हुआ हैै। इसका संशोधन अभी नहीं हो सकता है। यह खुद की ओर से दिया हुआ आवेदन है। वास्तविक उम्र 34 साल है।-
पदमोंदेवी ,उपखण्ड अधिकारी बायतु

Home / News Bulletin / जानिए 124 साल की महिला कैसे हो गई 34 की?वोटर लिस्ट में यह जिज्ञासा हुई कि सबसे अधिक उम्र का मतदाता लोकसभा में कौन है?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो