scriptVIDEO: तेज गर्मी से युवक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल लाए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित किया | V: The young man's health deteriorated due to extreme heat, when he was brought to the hospital the doctors declared him dead | Patrika News
पाली

VIDEO: तेज गर्मी से युवक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल लाए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

पालीMay 26, 2024 / 04:59 pm

Suresh Hemnani

Video: तेज गर्मी से युवक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल लाए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

बांगड़ अस्पताल के मोर्चरी के बाहर पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद मृतक युवक के परिजन व पुलिसकर्मी।

पाली के सदर थाना क्षेत्र के हेमावास गांव के निकट एक होटल में काम कर रहे युवक की तेज गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घो​षित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव प​रिजनों को सौंप दिया।
सदर पुलिस थाने के एएसआई सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया कि हेमावास गांव के निकट राजस्थान हरियाणा होटल में काम करने वाला अलवर जिले के बानसूर तहसील के टिकलीवास गांव निवासी हंसराज स्वामी पुत्र बाबूलाल की शनिवार दोपहर को तबीयत बिगड़ गई। उसे बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्कसों ने जांच के बाद उसे मृत घो​षित कर दिया।
जिसके बाद शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी गई। परिजन रविवार सुबह पाली पहुंचे। जहां मृतक के पिता बाबूलाल स्वामी ने बताया की हंसराज 4 दिन पहले ही पाली काम करने आया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News/ Pali / VIDEO: तेज गर्मी से युवक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल लाए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

ट्रेंडिंग वीडियो