scriptआरक्षण की मांग कर रहे पटीदार ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने करेंगे विरोध | Patels to register their resistance against Modi in Britain | Patrika News
राज्य

आरक्षण की मांग कर रहे पटीदार ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने करेंगे विरोध

आरक्षण की मांग करने वाले पाटीदार एवं पाटीदार महिलाओं पर सरकार व पुलिस की ओर से किए गए कथित दमन के विरोध में पाटीदार ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने विरोध करेंगे।

Nov 02, 2015 / 12:00 am

Ambuj Shukla

आरक्षण की मांग करने वाले पाटीदार एवं पाटीदार महिलाओं पर सरकार व पुलिस की ओर से किए गए कथित दमन के विरोध में पाटीदार ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने विरोध करेंगे।

इतना ही नहीं निकाय चुनावों में भी भाजपा का विरोध किया जाएगा। इसके लिए पाटीदार समर्थित स्वतंत्र प्रत्याशी भी मैदान में उतारेंगे। 

ये घोषणा रविवार को पाटीदार नेता वरुण पटेल ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के परिवार की उपस्थिति में संवाददाता सम्मलेन के दौरान की।

गुजरात में पटेल अथवा पाटीदार आरक्षण आंदोलन को लेकर जारी गहमागमी के बीच हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार को स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा कर दी जो दो चरणों में 22 और 29 नवंबर को होंगे।

चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में शुक्रवार से आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। इन चुनावों को मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल सरकार के लिए एक बडी अग्निपरीक्षा माना जा रहा है

आप को बता दें कि गुजरात में पाटीदार समुदाय के लोग लंबे समय से ओबीसी दर्जे में आरक्षण की मांग कर रहें हैं। 22 साल के हार्दिक पटेल इस पूरे आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं। 

Home / State / आरक्षण की मांग कर रहे पटीदार ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने करेंगे विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो