scriptबढ़ रही मौसम की मार, परा पहुंचा 44 के पार | Heat and heat waves are increasing in Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

बढ़ रही मौसम की मार, परा पहुंचा 44 के पार

यूपी के प्रयागराज में मौसम की मार से सभी हैरान हैं। संगम नगरी में गर्मी अपने प्रचंड रूप में है। गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया है।

प्रयागराजMay 06, 2024 / 06:55 am

Krishna Rai

प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में भयानक गर्मी है। हाल यह है कि प्रयागराज में गर्मी रिकार्ड बनाने को तैयार है। साथ में ही तेज हवाओं का सितम और भी तंग कर रहा है। रविवार को प्रयागराज का तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जबकि शनिवार को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस था। रविवार को प्रयागराज प्रदेश के सबसे गर्म जिलों में पहले नंबर पर रहा। इसी के साथ आगरा 44 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर एआर सिद्दिकी के अनुसार सोमवार को भी तापमान में बढ़ोतरी होगी और ऐसे में सोमवार का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिनों बाद तापमान से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। अनुमान है कि अगले दो दिनों में थोड़ी बारिश हो सकती है। जिसके कारण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालाकि इस बारिश का बहुत असर तापमान पर नहीं रहेगा।

Hindi News/ Prayagraj / बढ़ रही मौसम की मार, परा पहुंचा 44 के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो