18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Lok Sabha Elections 2024: मतदान के बाद दुल्हन गई ससुराल, 55 साल की महिला की मौत, तीन बजे तक 43.95% मतदान

UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यूपी के संतकबीर नगर में मतदान के लिए जा रही 55 साल की महिला की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर भदोही जिले में नई नवेली दुल्हन ने मतदान किया।

UP Lok Sabha Elections 2024: मतदान के बाद दुल्हन गई ससुराल, 55 साल की महिला की मौत, तीन बजे तक 43.95% मतदान

UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के बीच संत कबीर नगर जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र के मंझरिया पठान गांव में शनिवार को वोट देने जाते समय एक महिला की मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) शशि शेखर सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान मंझरिया पठान गांव निवासी 55 साल की जंधारी देवी के रूप में की गयी है।एएसपी शशि शेखर ने बताया कि जंधारी देवी सुबह वोट डालने के लिए घर से निकलीं, लेकिन रास्ते में गिर गयीं। उनके परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एएसपी ने बताया कि प्रशासन मृतक के परिवार के संपर्क में है। दूसरी ओर भदोही जिले के एक मतदान केंद्र पर एक नवविवाहिता ने ससुराल जाने से पहले मतदान किया। क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया। भदोही के जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि भदोही जिले में रजईपुर गांव की 24 साल की मालती देवी की शुक्रवार रात शादी हुई थी। शनिवार को सुबह लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छठे चरण का मतदान होना था। ऐसे में उनकी विदाई रोक दी गई। शनिवार को मालती ने पहले बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। इसके बाद परिजनों ने उन्हें दूल्हे के साथ ससुराल के लिए विदा कर दिया।

यह भी पढ़ेंः सीमा हैदर का नया वीडियो वायरल, बच्चों को लेकर पाकिस्तान पर बोला करारा हमला

यूपी में कुल 28,171 पोलिंग बूथों पर 43.95% मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्तकबीर नगर, लालगंज(सु.), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सु.) और भदोही लोकसभा सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर मतदान के लिए कुल 28,171 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश में शाम तीन बजे 43.95% मतदान दर्ज किया गया।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक इलाहाबाद में 41.04 प्रतिशत, अंबेडकरनगर में 50.01 प्रतिशत, आजमगढ़ में 45.38 प्रतिशत, बस्ती में 47.03 प्रतिशत, भदोही में 42.39 प्रतिशत, डुमरियागंज में 43.96 प्रतिशत, जौनपुर में 43.75 प्रतिशत, लालगंज में 44.63 प्रतिशत, मछलीशहर में 43.89 प्रतिशत, फूलपुर में 39.46 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 41.87 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 43.49 प्रतिशत, श्रावस्ती में 43.50 प्रतिशत और सुलतानपुर में 45.31 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में सबसे ज्यादा मतदान अंबेडकरनगर और सबसे कम मतदान फूलपुर क्षेत्र में हुआ।