मुंबई से शुरू हुईं नई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, यूपी समेत इस रूट के यात्रियों को होगा फायदा- जानें पूरी डिटेल्स
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय नितिन वर्धा रेलवे स्टेशन पर अकोला जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में चढ़ना चाहता था। लेकिन चलती ट्रेन पकड़ने के चक्कर में वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया। यह नजारा देखकर स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्री सहम गए। इस बीच छटपटाते युवक पर आरपीएफ जवान भागवत बजाद (Bhagwat Bajad) की नजर पड़ी और वें तुरंत युवक की ओर दौड़े। बजाद ने अपनी जान की परवाह किए बिना ही किसी तरह उवक को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया और उसकी जान बचा ली।यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। रेलवे ने भी आरपीएफ जवान भागवत बजाद की तारीफ करते हुए उन्हें हीरो बताया है।#MissionJeevanRaksha#RPF Wardha, Nagpur Division.
— Central Railway RPF (@RPFCR) June 20, 2022
Everyday Hero # RPF CT Bhagwat Bajad gave a new lease of life to a passenger who slipped while boarding a moving train at Wardha Railway Station.@RPF_INDIA@ShivajiIRTS pic.twitter.com/jBX6kHHisT