scriptअच्छी खबर : टेली कंसलटेंसी में सीकर चौथे पायदान पर | Sikar is on fourth position in tele consultancy | Patrika News
सीकर

अच्छी खबर : टेली कंसलटेंसी में सीकर चौथे पायदान पर

सीकर. असाध्य बीमारियों के उपचार के लिए टेली कंसलटेन्सी के जरिए लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। इसकी बानगी है कि जिले में पिछले दस माह में रोजाना औसतन चार हजार से ज्यादा लोगों ने ई संजीवनी टेली कंसलटेंसी का लाभ लिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से अप्रेल 2023 से फरवरी 2024 […]

सीकरMay 02, 2024 / 11:30 am

Puran

सीकर. असाध्य बीमारियों के उपचार के लिए टेली कंसलटेन्सी के जरिए लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। इसकी बानगी है कि जिले में पिछले दस माह में रोजाना औसतन चार हजार से ज्यादा लोगों ने ई संजीवनी टेली कंसलटेंसी का लाभ लिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से अप्रेल 2023 से फरवरी 2024 की रैँकिंग में सीकर जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा है। इसे देखते हुए एनएचएम ने स्वास्थ्य सेवाओं से महरुम क्षेत्रों के लोगों के लिए आयुष्मान केन्द्रों में टेली कंसल्टेंसी सेवाओं का दायरा बढ़ाने की योजना तैयार की है।
सीकर में 43 हजार से ज्यादा लोगों को दिया ई संजीवनी में परामर्शअप्रेल 23 से फरवरी 24 तक प्रदेश के 6 लाख 12 हजार लोगों ने उठाया लाभ

मांगा स्पष्टीकरण

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार समीक्षा के दौरान प्रदेश के उदयपुर जिले में सबसे ज्यादा 88137 लोगों को ई संजीवनी टेलीकंसल्टेंसी के जरिए परामर्श दिया गया है। जबकि सिरोही, झालावाड़, डूंगरपुर, जैसलमेर व जालौर जिले की प्रगति बहुत ही कम रही है। कमजोर प्रगति को लेकर मिशन निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने इन जिलों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

टॉप दस जिले

जिला- मरीजाें की संख्या

उदयपुर-88137

अजमेर-84949

कोटा-53157

सीकर-43427

भीलवाड़ा-39331

धौलपुर-33221

बारां-31060

हनुमानगढ़-30593

नागौर-23560

चित्तौडगढ़- 21420

Home / Sikar / अच्छी खबर : टेली कंसलटेंसी में सीकर चौथे पायदान पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो