scriptयूडी टैक्स के नाम हो रही चौथ वसूली | Patrika News
श्री गंगानगर

यूडी टैक्स के नाम हो रही चौथ वसूली

– नगर परिषद की सर्वे टीम पर उठाए सवाल, पूर्व उपसभापति दावड़ा ने खोला मोर्चा
यूडी टैक्स के नाम हो रही चौथ वसूली

श्री गंगानगरMay 09, 2024 / 11:51 pm

surender ojha

नगर परिषद की सर्वे टीम पर उठाए सवाल, पूर्व उपसभापति दावड़ा ने खोला मोर्चा
श्रीगंगानगर। नगर परिषद के पूर्व उपसभापति अजय दावड़ा लक्की ने गुरुवार को आयुक्त यशपाल आहुजा के समक्ष यूडी टैक्स के नाम पर हो रही चौथ वसूली का आरोप लगाया है। दावड़ा का आरोप है कि प्रभावीशाली लोगों की आड़ में नगर परिषद की राजस्व टीमों ने कई होटलों से सवा लाख रुपए टैक्स की बजाय महज साठ हजार रुपए में निपटा दिए है। ऐसे में टैक्स वसूली के लिए आमजन को तंग करने की वजह तो बताएं। दावड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि दुर्गा विहार क्षेत्र के कई लोगों को जानबूझकर नोटिस दिए गए है जबकि वर्ष 2010 से पहले टैक्स के दायरे में आए दुकानदारों और लोगों को नगर परिषद की टीमें वसूली की बजाय क्षेत्राधिकार नहीं होने की बात कहकर सूची से नाम गायब कर रही है। नगरीय विकास कर की वसूली के लिए बार बार लोगों को परेशान नहीं करने की चेतावनी भी दी। पूर्व उपसभापति का कहना था कि सफाई, सड़क और पानी निकासी की सुविधा देने में नगर परिषद फेल रही है। जबकि ठेकेदारों की पेंमेंट देने के लिए लोगों से यूडी टैक्स की जबरन वसूली करने के लिए दबाव बना रही है। नियम कायदे एक समान हो, प्रभावशाली लोगों को ऊंचती से निपटारे का खेल अब बंद होना चाहिए।


बिजली उपकरणों के नाम उठाया मोटा बजट


दावड़ा ने आरोप लगाया कि नगर परिषद की विद्युत शाखा ने स्ट्रीट लाइट के दौरान उपकरण ड्रावर पहले 4200 रुपए में एक नग की दर से खरीद किया गया था जबकि अब इसी उपकरण को महज 1100 रुपए में खरीदा जा रहा है। बिजली उपकरण खरीद के नाम पर हो रही धांधली की जांच होनी चाहिए। वार्डो में स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है लेकिन जेईएन और तकनीकी अधिकारियों की फौज ऑफिसों में एसी चलाकर टाइम पास कर रही है। फील्ड टीम को फील्ड की बजाय ऑफिस में बिठाने से कोई फायदा नहीं होगा। दावड़ा ने बताया कि पिछले दस दिनों से उसके वार्ड में कई जगह लाइटें खराब है, ठीक करने के लिए कोई भी लाइनमैन नहीं आ रहा है। इस दौरान पार्षद कमला बिश्नोई ने वार्डो में टूटी सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की।

Hindi News/ Sri Ganganagar / यूडी टैक्स के नाम हो रही चौथ वसूली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो