scriptभारी वाहनों की नो एंट्री, लगाए बैरीकेट्स, बदला ट्रैफिक रूट | No entry of heavy vehicles, barricades installed, traffic route change | Patrika News
श्री गंगानगर

भारी वाहनों की नो एंट्री, लगाए बैरीकेट्स, बदला ट्रैफिक रूट

No entry of heavy vehicles, barricades installed, traffic route changed- लोकसभा चुनाव: चार कदम पर भाजपा-कांग्रेस की सभाएं होने से पुलिस रहेगी अलर्ट

श्री गंगानगरMar 26, 2024 / 11:35 pm

surender ojha

भारी वाहनों की नो एंट्री, लगाए बैरीकेट्स, बदला ट्रैफिक रूट

भारी वाहनों की नो एंट्री, लगाए बैरीकेट्स, बदला ट्रैफिक रूट

#Traffic route changed जिला मुख्यालय पर गंगानगर लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन बुधवार को पुलिस प्रशासन की परीक्षा भी होगी। एडिशनल एसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि नामांकन स्थल कलक्ट्रेट पर पुलिस और आरएसी की टीमें तैनात की जाएगी। अनावश्यक भीड़ नहीं हो, इसके लिए शहर के पांचों थाना प्रभारियों की अगुवाई में पुलिस दल कानून व्यवस्था संभालेंगे। वहीं यातायात पुलिस ने शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री की है। इसके अलावा भाजपा और कांग्रेस की सभाएं एक ही समय पर होने के कारण यातायात पुलिस ने कई बदलाव किए है। दोनों दलों की रैली के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई जगह बैरीकेट़स भी लगाए जा रहे है। पदमपुर रोड पर शहीद उधमसिंह चौक के पास बैरीकेट़स लगाया जाएगा। इसके आगे से भारी वाहनों की एंट्री नहीं हो पाएगी। यातायात प्रभारी रघुवीर सिंह बीका ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होने के कारण भाजपा की सभा नेहरू पार्क में और कांग्रेस की सभा पब्लिक पार्क में रखी गई है। इन दोनों सभाओं के उपरांत संबंधित दलों के प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रैली के रूप में जाएंगे। ऐसे में ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक कई मार्गो पर चौपहिया वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।——–
यहां यहां रहेगी पार्किग की व्यवस्थानेहरू पार्क में भाजपा की सभा आयोजित की जाएगी। इस सभा के लिए आने वाली बसों को ठहराव की व्यवस्था पदमपुर रोड पर कल्याण भूमि के आगे सड़क किनारे कराई जाएगी। जबकि दुपहिया वाहनों की पार्किग चौधरी बल्लूराम गोदारा गर्ल्स कॉलेज की दीवार के पास कराने का निर्णय लिया गया है। वहीं कांग्रेस की सभा पब्लिक पार्क में हैं। इस सभा के लिए आने वाली बसों या चौपहिया वाहनों को हिन्दुमलकोट रोड पर राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में पार्किग रहेगी। दुपहिया वाहनों को मटका चौक के अलावा पब्लिक पार्क के पास वाली गली में अस्थायी पार्किग की व्यवस्था कराने का निर्णय लिया है।
यातायात पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आमजन दिन की बजाय शाम को बाजार एरिया में शॉपिंग करने से भीड़भाड़ से बच सकते हैं। यातायात पुलिस ने हनुमानगढ़ या सूरतगढ़ से आने वाले वाहनों को जस्सासिंह मार्ग से शहीद उधमसिंह चौक तक एंट्री देने की व्यवस्था की है। वहीं सादुलशहर एरिया से आने वाले वाहनों को मीरा मार्ग से चहल चौक होते हुए जस्सासिंह मार्ग तक और करणपुर और मिर्जेवाला से आने वाले वाहनों को राजकीय महाविद्यालय के मुख्य गेट तक आने की व्यवस्था की गई है।

Home / Sri Ganganagar / भारी वाहनों की नो एंट्री, लगाए बैरीकेट्स, बदला ट्रैफिक रूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो