scriptUdaipur Lok Sabha Result Live: भाजपा के मन्नालाल रावत ने ली 2 लाख से अ धिक की लीड, अब तक 80.55 प्रतिशत मतगणना | Udaipur Lok Sabha Result Live: Lead | Patrika News
राज्य

Udaipur Lok Sabha Result Live: भाजपा के मन्नालाल रावत ने ली 2 लाख से अ धिक की लीड, अब तक 80.55 प्रतिशत मतगणना

उदयपुर सिटी में सातवां राउंड, भाजपा के मन्नालाल रावत 117490 वोट से आगे

उदयपुरJun 04, 2024 / 12:58 pm

madhulika singh

आटर्स कॉलेज में जारी मतगणना

आटर्स कॉलेज में जारी मतगणना

उदयपुर लोकसभा क्षेत्र की सभी आठ विधानसभाओं की मतगणना जारी है। उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने 2 लाख से अ​धिक वोटों की लीड ले ली है। गोगुंदा 21 में से 16वां चल रहा, खेरवाड़ा 23 में से 15वां चल रहा, उदयपुर सिटी 17 में से 14वां चल रहा, धरियावद में 22 में से 14वां चल रहा, झाड़ोल में 21 में से 15वां चल रहा, उदयपुर ग्रामीण में 20 में से 15वां चल रहा, आसपुर में 20 में से 20वां राउंड चल रहा, सलूंबर में 22 में से 21वां राउंड चल रहा है। भाजपा के मन्ना लाल रावत 244815 वोट से आगे चल रहे हैं।। अब तक 80.55 प्रतिशत मतगणना हो चुकी है।
उदयपुर शहर सीट पर मन्नालाल रावत
उदयपुर शहर सीट पर मन्नालाल रावत

राजसमंद सीट से भी भाजपा आगे

इधर, राजसमंद सीट पर भाजपा आगे चल रही है। अब तक भाजपा को 638187, कांग्रेस 320749 को मत मिले हैं। भाजपा ने 317438 वोटों की लीड ले रखी है। राजसमंद में भाजपा की महिमा कुमारी मेवाड आगे चल रही है। अब तक 82.68 प्रतिशत काउंटिंग हो गई है ।

यह हैं प्रत्याशी

उदयपुर संसदीय सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के मन्नालाल रावत, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ताराचंद मीणा, बहुजन समाज पार्टी के दलपतराम गरासिया, भारत आदिवासी पार्टी के प्रकाशचंद्र, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के राजेंद्रकुमार, निर्दलीय कानजी डामोर, निर्दलीय प्रभुलाल तथा निर्दलीय डॉ सविता कुमारी अहारी चुनाव मैदान में हैं।

Hindi News/ State / Udaipur Lok Sabha Result Live: भाजपा के मन्नालाल रावत ने ली 2 लाख से अ धिक की लीड, अब तक 80.55 प्रतिशत मतगणना

ट्रेंडिंग वीडियो