scriptBreaking: PM मोदी के आने से पहले 8-8 लाख के खूंखार नक्सलियों ने किया सरेंडर, हर बड़े वारदात में थे शामिल | Breaking:Before PM Modi arrival,8 lakh dreaded Naxals surrendered | Patrika News
सुकमा

Breaking: PM मोदी के आने से पहले 8-8 लाख के खूंखार नक्सलियों ने किया सरेंडर, हर बड़े वारदात में थे शामिल

Surrender to Naxalites: एसपी ने अपील करते हुए कहा कि सक्रिय नक्सलियों को नक्सली संगठन छोड़कर मुख्य धारा में लौट आए। पुनर्वास नीति के तहत होने सहायता एवं सुविधाएं प्रदान की बात कहीं।

सुकमाApr 06, 2024 / 08:14 am

Shrishti Singh

sukma.jpg
Sukma Naxal News: छत्तीसगढ के सुकमा पुलिस के समक्ष आठ-आठ लाख के दो इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया। आत्म समर्पित दोनों नक्सली कई बड़े नक्सली घटनाओं में शामिल थे।

वहीं नक्सली संगठन में दक्षिण बस्तर डिवीजन में सक्रिय 01 महिला सहित 02 हार्डकोर नक्सली ने आत्म समर्पण किया है। जिसमें 08 लाख रुपए ईनामी डीव्हीसीएम इंचार्ज कलमू प्रकाश उर्फ सन्नु पिता स्व. बुधरू, 28 वर्ष, निवासी बैनपल्ली टेकापारा थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा एवं महिला नक्सली दक्षिण बस्तर पीएलजीए बटालियन नंबर 01 कम्पनी नंबर 02 प्लाटून नंबर 01 सेक्शन “बी” डिप्टी कमाण्डर (Deputy commander) 08 लाख रूपये ईनामी पेड़कम रीता पति पेड़कम नागेश उर्फ एर्रा 30 वर्ष, निवासी मंगलगुड़ा थाना किस्टाराम वर्तमान निवासी साकलेर थाना किस्टाराम जिला सुकमा के द्वारा शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में एसपी किरण चव्हाण, एएसपी बस्तर फाईटर्स उत्तम प्रताप सिंह,एएसपी मनीष रात्रे के समक्ष आत्म समर्पण किया। वहीं दोनों नक्सलियों (Naxalies) को आत्समर्पण (surrender) करने के लिए जिला बल, डीआरजी सुकमा (Sukma) विशेष प्रयास था।
एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि दक्षिण बस्तर डिवीजन में सक्रिय दो हार्ड कोर नक्सलियों के आज आत्मसमर्पण किया है। दोनों नक्सलियों पर छग शासन के द्वारा 08-08 लाख घोषित ईनाम था। पुरूष नक्सली दक्षिण बस्तर डिवजीन व्यापक जनता, अग्र संगठन, छात्र संगठन इंचार्ज (DVCM ) के पद पर एवं महिला नक्सली दक्षिण बस्तर पीएलजीए बटालियन नंबर-01 कंपनी नंबर – 02 प्लाटून नंबर 01 सेक्शन ‘“बी” डिप्टी कमाण्डर (PPCM) के पद पर सक्रिय थी। एसपी ने अपील करते हुए कहा कि सक्रिय नक्सलियों को नक्सली संगठन छोड़कर मुख्य धारा में लौट आए। पुनर्वास नीति के तहत होने सहायता एवं सुविधाएं प्रदान की बात कहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो