29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी से कांपे नक्सली, निर्दोष युवक को मार डाला, मोबाइल टावर को फूंक दिया

Naxalite terror in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री मोदी के बस्तर आने से पहले नक्सलियों में डर का माहौल पैदा हो गया है। इसी खौफ के चलते उन्होंने आज दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। दरअसल नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण प्रेम सिंह घावड़े को मौत (Breaking) के घाट उतार दिया।

2 min read
Google source verification
naxalites_afraid_of_modi.jpg

CG Naxal Attack: प्राधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ आने से पहले ही नक्सलियों में भारी बौखलाहट देखने को मिल रही है। जहां उन्होंने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं दूसरी ओर मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। साथ ही भारी मात्रा में पर्चें भी फेंके है।

नक्सलियों द्वारा एक साथ दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। यह वारदात मोहला मानपुर जिले के अंबागढ़ चौकी का है।

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने मानी हार? इस सीट पर नेता अपने ही प्रत्याशी पर निकाल रहे खुन्नस, जानें पूरा मामला

Naxals Killed villager: यह घटना रात की बताई जा रही है, लगभग 12 से 15 नक्सली गांव पहुंचे थे। जहां उन्होंने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण प्रेम सिंह घावड़े को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही उत्पात मचाते हुए मोबाइल टावर में आग लगा दी। नक्सलियों ने वारदात के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पर्चे भी फेंके है। जिससे गांव में दहशत का माहौल है।

पर्चे में नक्सलियों ने मृतक पर मुखबिरी का आरोप लगाया है। साथ ही लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने और भाजपा को मार भगाने की बात भी लिखी है। वहीं इसकी (Bigg Breaking News) सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: अब हर दिल में मोदी! पूर्व मेयर वाणी राव BJP में हुईं शामिल, कांग्रेस से नाता तोड़ कही ये बड़ी बात