
CG Naxal Attack: प्राधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ आने से पहले ही नक्सलियों में भारी बौखलाहट देखने को मिल रही है। जहां उन्होंने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं दूसरी ओर मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। साथ ही भारी मात्रा में पर्चें भी फेंके है।
नक्सलियों द्वारा एक साथ दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। यह वारदात मोहला मानपुर जिले के अंबागढ़ चौकी का है।
Naxals Killed villager: यह घटना रात की बताई जा रही है, लगभग 12 से 15 नक्सली गांव पहुंचे थे। जहां उन्होंने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण प्रेम सिंह घावड़े को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही उत्पात मचाते हुए मोबाइल टावर में आग लगा दी। नक्सलियों ने वारदात के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पर्चे भी फेंके है। जिससे गांव में दहशत का माहौल है।
पर्चे में नक्सलियों ने मृतक पर मुखबिरी का आरोप लगाया है। साथ ही लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने और भाजपा को मार भगाने की बात भी लिखी है। वहीं इसकी (Bigg Breaking News) सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
06 Apr 2024 08:08 am
Published on:
05 Apr 2024 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
