script1.40 करोड़ का इनामी मास्टर माइंड नक्सली रमन्ना की हुई मौत, नक्सली नेता ने बयान जारी कर की पुष्टि | Naxal Attack: Most wanted Naxal leader Ramanna death in Sukma | Patrika News
सुकमा

1.40 करोड़ का इनामी मास्टर माइंड नक्सली रमन्ना की हुई मौत, नक्सली नेता ने बयान जारी कर की पुष्टि

देश का सबसे बड़ा इनामी नक्सली रमन्ना के ऊपर कई बड़ी वारदातों के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को मौत के घाट उतारने का है आरोप।

सुकमाDec 12, 2019 / 08:54 pm

CG Desk

1.40 करोड़ का इनामी मास्टर माइंड नक्सली रमन्ना की हुई मौत, नक्सली नेता ने बयान जारी कर की पुष्टि

1.40 करोड़ का इनामी मास्टर माइंड नक्सली रमन्ना की हुई मौत, नक्सली नेता ने बयान जारी कर की पुष्टि

सुकमा । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में हुए ताड़मेटला और झीरम जैसे कई बड़े घटनाओं का मास्टरमइंड कुख्यात नक्सली कमांडर रमन्ना की मौत हार्ट अटैक से हो गई । नक्सल नेताओं ने लंबी चुप्पी के बाद अपने बड़े नक्सली नेता और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सचिव रमन्ना उर्फ रावला श्रीनिवास की मौत की पुष्टि कर दी है। विकल्प ने एक बयान जारी कर कहा है कि रमन्ना लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 7 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। विकल्प ने कहा है, उनकी मौत से बड़ी क्षति हुई है।
गौरतलब है कि इससे पहले नक्सल कमांडर रमन्ना की मौत पर सस्पेंस बना हुआ था। पुलिस और खुफिया एजेंसियों के पास यह सूचना थी कि तेलंगाना से सटे बीजापुर जिले के जंगल में रमन्ना का अंतिम संस्कार किया गया लेकिन नक्सली इस मामले में चुप्पी साधे हुए थे।
आपको बता दें रमन्ना पर तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपये का इनाम था। अकेले बस्तर में उनके ऊपर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह देश का सबसे बड़ा इनामी नक्सली था। रमन्ना के ऊपर कई बड़ी वारदातों के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को मौत के घाट उतारने का आरोप है। ताड़मेटला, सुकमा सहित कई बड़ी वारदातों का मास्टर माइंड रमन्ना उर्फ श्रीनिवास था। सुकमा में नक्सली हमले में 25 जवान और ताड़मेटला कांड में 76 जवान शहीद हुए थे।
1.40 करोड़ का इनामी मास्टर माइंड नक्सली रमन्ना की हुई मौत, नक्सली नेता ने बयान जारी कर की पुष्टि

पुलिस के पास नहीं है तस्वीर
रमन्ना इतना शातिर था कि पुलिस उसकी कोई हालिया तस्वीर तक हासिल नहीं कर पाई है। रमन्ना की मौत की खबरों के बाद रमन्ना की वही तस्वीर सामने आई जो बेदह पुरानी है। रमन्ना पर घोषित इनाम के साथ पुलिस इसी तस्वीर का इश्तहार जारी करती है पर वह पकड़ में नहीं आता। जबकि बस्तर में ही उस पर 40 लाख रुपए का नगद इनाम घोषित है।

Hindi News/ Sukma / 1.40 करोड़ का इनामी मास्टर माइंड नक्सली रमन्ना की हुई मौत, नक्सली नेता ने बयान जारी कर की पुष्टि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो