scriptसुलतानपुर में 26 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, सवा लाख से ज्यादा लोग होम क्वारन्टाइन | 26 corona positive patient in sultanpur uttar pradesh | Patrika News
सुल्तानपुर

सुलतानपुर में 26 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, सवा लाख से ज्यादा लोग होम क्वारन्टाइन

शेल्टर होम व घरों में अब तक करीब सवा लाख से ज्यादा लोग क्वॉरेंटाइन किए जा चुके हैं जिनकी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है

सुल्तानपुरMay 18, 2020 / 04:58 pm

Hariom Dwivedi

corona positive

आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आने वाले प्रवासियों की पहचान कर उन्हें होम कारंटाइंड किया जा रहा है

सुलतानपुर. प्रवासियों के लगातार आमद से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रवासी मजदूरों के आने से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई और मुम्बई से लौटे होम क्वारन्टीन किये गए एक प्रवासी की मौत हो गई। शेल्टर होम व घरों में अब तक करीब सवा लाख से ज्यादा लोग क्वॉरेंटाइन किए जा चुके हैं। जिनकी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है ।
जिले को संक्रमण मुक्त रखा जाए इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर काम कर रहा है। आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आने वाले प्रवासियों की पहचान कर उन्हें होम कारंटाइंड किया जा रहा है । लेकिन जहांप्रवासी मजदूरों की हो रही लगातार आमद से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई ,वहीं पूरे जिले में अभी तक 37 हजार से ज्यादा लोग होम कोरण्टाइन किये जा चुके हैं । खैराबाद, इब्राहिमपुर, होलीपुर ,कल्याणपुर ,मीरपुर , बिजौली, कटघर और पूरे चौहान गांव को सील कर यहां के करीब एक लाख से अधिक लोगों को होम कोरण्टाइन कर प्रशासन निगरानी कर रहा है । सीएमओ डॉ सीवीएन त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक 803 लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है। जिसमें 37 लोगों को छोड़ सभी की रिपोर्ट जारी हो चुकी है । जिसमें से तीन लोग इलाज के दौरान ठीक भी हो चुके हैं ।
सील किए गए गांव में पहुंची स्वास्थ्य टीम
कोरोना पार्टी मरीज पाए जाने पर 4:30 हजार की आबादी वाले करौदी कला के पूरे कटघर न्यू पूर्व अखंडनगर की ब्राहिमपुर गांव की 32 आबादी को सील कर दिया गया है शुक्रवार को करौदी कला सीएससी प्रभारी डॉ एसएन मौर्य वाघनगर सीएससी प्रभारी डॉ रमेश यादव की अगुवाई में स्वास्थ्य टीम पहुंची और लोगों के स्वास्थ्य की जांच की ।
होम क्वारन्टीन किये गए प्रवासी की मौत
जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र के हड़हा गांव निवासी बाबूराम यादव 5 दिन पहले मुंबई से घर पहुंचा था। उसे यहां पहुंचने के बाद उसे शहर के गनपत सहाय महाविद्यालय में चिकित्सकों द्वारा जांच की गई थी । जांच में सब ठीक मिलने पर उसे होम क्वारन्टीन किया गया था। आज सुबह घर वालों ने सुबह उसे मृत अवस्था में देखा । तत्काल मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया । एसडीएम लम्भुआ विधेश कुमार ने बताया कि मृतक बाबूराम हृदय रोग से पीड़ित था । लेकिन एतिहाती कदम उठाते हुए उसके परिजनों का ब्लड सेम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो