Sultanpur News: दूल्हा-दुल्हन समेत 97 लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार, CHC में कम पड़ी जगह तो जिला अस्पताल पहुंचाए गए
सुल्तानपुरPublished: May 08, 2023 05:09:36 pm
Sultanpur News: शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग से दूल्हा-दुल्हन समेत बाराती-घराती समेत कुल 97 लोग बीमार पड़ गए। सभी को आसपास के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के अखंडनगर थानाक्षेत्र के सिरखिनपुर गांव की है।


सुल्तानपुर में फूड प्वाइजनिंग से दूल्हा-दुल्हन समेत 97 लोग बीमार हो गए।
Sultanpur update News : अखंडनगर थाना क्षेत्र के बनबहा सिरखिनपुर गांव में रविवार को अमरजीत की बेटी सोनी की बारात जौनपुर जिले के शाहगंज से आई थी। बताया जा रहा है कि रात 9 बजे के आसपास बारातियों को नाश्ते में रसमलाई, चाट, पास्ता और फुल्की दी गई।लगभग दो घंटे बाद सभी ने भोजन किया लेकिन भोजन से पहले कुछ लोगों को पेट दर्द की शिकायत हुई।