scriptमेनका और वरुण को लेकर यह क्या कह गये इस बड़ी पार्टी के प्रत्याशी, ऐसे बयान की नहीं थी किसी को उम्मीद, देखें वीडियो | congress leader sanjay singh said bhagoda to Maneka and Varun Gandhi | Patrika News
सुल्तानपुर

मेनका और वरुण को लेकर यह क्या कह गये इस बड़ी पार्टी के प्रत्याशी, ऐसे बयान की नहीं थी किसी को उम्मीद, देखें वीडियो

– पूर्व सांसद ने मेनका और वरुण गांधी पर दिया विवादित बयान- सुलतानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हैं डॉ. संजय सिंह- डॉ. संजय सिंह ने शनिवार को किया नामांकन

सुल्तानपुरApr 20, 2019 / 07:51 pm

Hariom Dwivedi

congress leader sanjay singh

मेनका और वरुण को लेकर यह क्या गये इस बड़ी पार्टी के प्रत्याशी, ऐसे बयान की नहीं थी किसी को उम्मीद, देखें वीडियो


सुलतानपुर. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह ने सांसद वरुण गांधी और और उनकी मां केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को भगोड़ा बताया है। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में पिछले 5 सालों में कोई काम न करा पाने के कारण वरुण गांधी सुलतानपुर से भाग गए और मेनका गांधी पीलीभीत से यहां भाग आयीं। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मेनका गांधी केंद्रीय मंत्री हैं और उनका बेटा यहां से सांसद तो फिर सुलतानपुर का विकास क्यों नहीं हुआ। शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पूर्व सांसद डॉ. संजय सिंह सुलतानपुर से नामांकन किया। नामांकन से पहले उनकी पत्नी अमिता सिंह और उनकी बेटी ने सती महारानी माता मंदिर अमेठी का दर्शन कर पजा की। संजय सिंह के नामांकन में जिले के दिग्गज कांग्रेसी मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मेरे पांच मुद्दे हैं, चुनाव जीतने पर जिन्हें पूरा करेंगे। आदि गंगा गोमती को स्वच्छ-सुन्दर और पर्यटक स्थल बनाने के लिए देश भर के लोग आएं। इंड्रस्ट्रियल डेवलपमेंट, ताकि यहां के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। स्पोर्ट्स ट्रेनिंग आर्मी, पैरामिलिट्री ट्रेनिग सेंटर बनवाया जाएगा। इससे ट्रेनिंग लेकर नौजवान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन सके।
देखें वीडियो…

करोड़पति हैं डॉ. संजय सिंह
नामंकन पत्र में डॉ. संजय सिंह के पास 9 करोड़ 81 लाख 50 हजार 422 रुपये व उनकी पत्नी पूर्व विधायक अमिता सिंह के पास 3 करोड़ 13 लाख 99 हजार 29 रुपये दर्शाया गया है।
congress leader sanjay singh

Home / Sultanpur / मेनका और वरुण को लेकर यह क्या कह गये इस बड़ी पार्टी के प्रत्याशी, ऐसे बयान की नहीं थी किसी को उम्मीद, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो