scriptशहीद जवान की अंतिम यात्रा पर रोया पूरा जिला | Martyr last rites performed in Sultanpur | Patrika News
सुल्तानपुर

शहीद जवान की अंतिम यात्रा पर रोया पूरा जिला

कुपवाड़ा में शहीद हुए दिनेश कसौंधन की अंतिम यात्रा में अमेठी व सुल्तानपुर समेत कई जिलों के नागरिक उमड़ पड़े।

सुल्तानपुरSep 16, 2021 / 04:18 pm

Abhishek Gupta

Martyr

Martyr

सुलतानपुर. कुपवाड़ा में शहीद हुए दिनेश कसौंधन की अंतिम यात्रा में अमेठी व सुल्तानपुर समेत कई जिलों के नागरिक उमड़ पड़े। शहीद दिनेश की अंतिम विदाई देने के समय आसमां भी रो पड़ा। अश्रुपूर्ण नेत्रों से लोग घरों से अपनी माटी के लाल को अंतिम विदाई दे रहे थे। सेना के शव वाहन के गुजरने वाले मार्गों पर लोगों ने खड़े होकर “जब तक सूरज चांद रहेगा दिनेश भैया का नाम रहेगा” के नारे लगाते रहे। शहर के लोग भी भीगते हुए हथियानाला पहुंचे। अंतिम संस्कार की तैयारी हथियानाला स्थित श्मशान घाट पर हुआ। अमेठी के दुर्गापुर का दिनेश कुमार कसौधन श्रीनगर के कुपवाड़ा में बीएसएफ में हवलदार के पद पर तैनात था। सोमवार को उसकी मौत करंट लगने से हुई थी।
ये भी पढ़ें- बिजली महकमे की बड़ी लापरवाही, जल गया किसान, 11 हजार लाइन की चपेट में आने से मौत

लगातार बारिश होने के बावजूद शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग पहुंच रहे। समाजिक कार्यकर्ताओं ने भी शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अमर शहीद बहादुर जवान दिनेश कसौंधन की अंतिम यात्रा दुर्गापुर बाजार से हथियानाला घाट पहुंची। शहीद दिनेश को नमन करता है। पूर्व विधायक अनूप संडा ने कहा कि देश की सीमाओं की तथा देश की जनता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जितने भी जवान हैं,वह सभी और उनके परिवार आदर के पात्र हैं। मेरी ओर से शहीद दिनेश कसौधन को विनम्र श्रद्धांजलि।

Home / Sultanpur / शहीद जवान की अंतिम यात्रा पर रोया पूरा जिला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो