scriptयूपी ग्राम पंचायत चुनाव मतगणना 2021 : एजेंटों के सामने खोली जाएंगी सभी सील मतपेटियां | Sultanpur UP panchayat election counting Agents Opened seal Ballot box | Patrika News
सुल्तानपुर

यूपी ग्राम पंचायत चुनाव मतगणना 2021 : एजेंटों के सामने खोली जाएंगी सभी सील मतपेटियां

UP gram panchayat election counting – 2 मई 2021 को होगी यूपी ग्राम पंचायत चुनाव की मतगणना- यूपी के सभी जिलों में तैयारियां तेज – मास्टर ट्रेनरों को दिया जा रहा मतगणना का प्रशिक्षण

सुल्तानपुरApr 29, 2021 / 10:21 am

Mahendra Pratap

यूपी ग्राम पंचायत चुनाव मतगणना 2021 : एजेंटों के सामने खोली जाएंगी सभी सील मतपेटियां

यूपी ग्राम पंचायत चुनाव मतगणना 2021 : एजेंटों के सामने खोली जाएंगी सभी सील मतपेटियां,यूपी ग्राम पंचायत चुनाव मतगणना 2021 : एजेंटों के सामने खोली जाएंगी सभी सील मतपेटियां,यूपी ग्राम पंचायत चुनाव मतगणना 2021 : एजेंटों के सामने खोली जाएंगी सभी सील मतपेटियां

सुलतानपुर. UP gram panchayat election counting : यूपी ग्राम पंचायत चुनाव की मतगणना 2 मई 2021 को होगी। सभी जिलों में तैयारियां तेज हैं। मास्टर ट्रेनरों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे कोई चूक न हो। सुलतानपुर में पं.राम नरेश त्रिपाठी सभागार में मतगणना होगी।
UP Coronavirus Update : कोरोना वायरस के नए आंकड़ों ने जनता को चौंका दिया, दो राहत भरी खबर सुन मुस्कुराए लोग

सुलतानपुर मतगणना के लिए मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने गणना संबंधी तरीकों की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण में अधिकारियों ने मतपेटिका खोलने, गणना करने, मतपत्र लेखा भरने व रिजल्ट घोषित करने के संबंध में चरणवार जानकारी दी। बताया गया कि, यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 2021 की मतगणना के समय सील हुई मतपेटियों (seal Ballot box) को एजेंटों (Agents) के सामने खोला जाएगा। मतपेटियों को खाली करने के बाद फिर एजेंटों को दिखाकर उसे हटाया जाएगा।
मतगणना की प्रक्रिया का प्रशिक्षण :- मतगणना का कार्य विकास खंडों में दो मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगा। गणना के समय स्ट्रांग रूम से लाई गई खाली मतपेटिका हटाने के बाद छंटाई करते हुए मतपत्रों का पदवार 50-50 मतपत्रों की गड्डी बनाई जाएगी। जिस गड्डी में 50 से कम मतपत्र होंगे उस पर मतपत्रों की संख्या लिखकर स्लिप लगाई जाएगी। इसके बाद प्रत्याशीवार मतपत्रों की 50-50 की गड्डी बनाई जाएगी। इसमें भी 50 से कम मतपत्र होने पर उस पर संख्या लिखकर स्लिप लगाई जाएगी। बंडल बनाए जाने के बाद मतपत्र लेखा 43 भरा जाएगा। मतों की गणना के बाद मतपत्र लेखा भाग दो भरा जाएगा। इसके बाद प्रत्याशीवार वैध मतों व संदिग्ध मतों का बंडल गणना पर्ची व मतपत्र लेखा के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी की मेज पर भेजा जाएगा। इसी गणना पर्ची के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा।
मतगणना का कार्य अहम :- प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गणना का कार्य अहम बताया। गणना में पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता लाने के लिए गणना कर्मियों को प्रत्येक बिंदु का प्रशिक्षण दिया जाए।
वीडियो भी दिखाए जाएं :- डीएम (Sultanpur DM) ने बताया कि मतगणना प्रशिक्षण के संबंध में वीडियो भी तैयार किया गया है। गणना कर्मियों को वीडियो को प्रोजेक्टर के जरिए दिखाकर उन्हें जानकारी दी जाए। मास्टर ट्रेनरों को जिला विकास अधिकारी डॉ. डीआर विश्वकर्मा,जिला प्रशिक्षण अधिकारी संतोष गुप्ता समेत अन्य ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 20 मास्टर ट्रेनर अनुपस्थित रहे। डीडीओ ने बताया कि अनुपस्थित लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जा रहा है।_

मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण :- मतगणना कर्मियों को 28 से 30 अप्रैल तक पयागीपुर के पास स्थित स्टेला मॉरिस कॉन्वेंट विद्यालय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण के लिए विद्यालय को अधिग्रहीत कर लिया है।

Hindi News/ Sultanpur / यूपी ग्राम पंचायत चुनाव मतगणना 2021 : एजेंटों के सामने खोली जाएंगी सभी सील मतपेटियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो