script

UP Coronavirus Update : कोरोना वायरस के नए आंकड़ों ने जनता को चौंका दिया, दो राहत भरी खबर सुन मुस्कुराए लोग

locationलखनऊPublished: Apr 28, 2021 09:51:17 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

UP Coronavirus Update : कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में बुधवार को दो राहत भरी खबर रहीं।

UP Coronavirus Update : कोरोना वायरस के नए आंकड़ों ने जनता को चौंका दिया, दो राहत भरी खबर सुन मुस्कुराए लोग

UP Coronavirus Update : कोरोना वायरस के नए आंकड़ों ने जनता को चौंका दिया, दो राहत भरी खबर सुन मुस्कुराए लोग

लखनऊ. UP coronavirus Update : कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में बुधवार को दो राहत भरी खबर रहीं। मंगलवार की तुलना में बुधवार को मिले कोरोना वायरस पाजिटिव केस 3109 कम थे। वहीं दूसरी अच्छी बात यह रही कि नए मिले कोरोना वायरस केस से करीब छह हजार ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए। उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों में कोरोना के 29,824 नए कोरोनावायरस पाजिटिव केस मिले हैं। वहीं इस अवधि में 35,903 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश सबसे अधिक कोविड टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में 266 लोगों की मौत :- उत्तर प्रदेश (UP Coronavirus Update) में चौबीस घंटों में 29,824 कोरोना वायरस के नए संक्रमित केस मिले हैं और सूबे में 266 लोगों की मौत हुई है। राजधानी लखनऊ (Lucknow Coronavirus Update) में 3,759 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 13 लोगों की मौत हुई है।
गरीबों को मई और जून में यूपी सरकार देगी मुफ्त राशन

यूपी में 99,75,626 को पहली डोज :- अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बुधवार को ज्यादा रही। एक दिन पहले प्रदेश में एक लाख 86 हजार 588 सैंपल्स की जांच की गई थी। यूपी में अब तक 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं। यूपी में 99,75,626 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वैक्सीन की दूसरी डोज भी 2113088 लोगों को दी जा चुकी है।
चार दिन से लगातार गिरावट :- अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, चार दिन पहले यूपी में एक दिन के अंदर 38 हजार से ज्यादा केस मिलने से हड़कंप मच गया था। अगले दिन से कोरोना के मामलों में गिरावट हो रही है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 29 हजार 824 नए केस सामने हैं। एक दिन पहले 32933 केस मिले थे। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में 3109 केस कम हुए है।

ट्रेंडिंग वीडियो