सुरजपुर

12 साल की बालिका का 24 वर्ष के युवक से हो रहा था विवाह, बारातियों की जगह मंडप में पहुंच गई पुलिस

Child marriage: बालिका का विवाह होने की सूचना मिलते ही पहुंची संयुक्त टीम, बालिका के परिजनों को दी समझाइश, युवक के घरवालों से कहा कि 1 लाख जुर्माना और 2 साल जेल की होगी सजा

सुरजपुरJun 02, 2023 / 09:22 pm

rampravesh vishwakarma

police team Stop child marriage

सूरजपुर. Child marriage: बाल विवाह समाज के लिए एक अभिशाप है। इसके लिए कड़े कानून भी बने हैं, इसके बावजूद कुछ लोग अपनी बेटियों का विवाह 18 साल से कम उम्र में ही कर दे रहे हैं। कुछ माता-पिता तो 12 साल की उम्र में ही ज्यादा उम्र के लडक़े से बेटी की शादी कर रहे हैं। इधर सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम लगातार बाल विवाह रुकवा रही है। संयुक्त टीम ने शुक्रवार को 12 वर्षीय बालिका का विवाह रुकवाया। बालिका का विवाह 24 साल के युवक से हो रहा था।

गौरतलब है कि एक ग्रामीण ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल को मोबाइल पर सूचना दी कि एक 12 वर्षीय बालिका का बाल विवाह प्रेमनगर के दूरस्थ ग्राम महेशपुर में सम्पन्न हो रहा है। मण्डप सज चुका है, बाल विवाह रोका जाए। सूचना पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने सम्बंधित पर्यवेक्षक से सम्पर्क किया और कहा कि बालिका और बालक के उम्र सत्यापन तत्काल करा कर भजें।
उम्र सत्यापन पर पता चला कि बालिका की उम्र 12 वर्ष 7 माह हुई और युवक 24 वर्षीय है। यह सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने दी। इसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने संयुक्त टीम बनाई और मौके पर जाकर बालिका के साथ उनके परिजनों को समझाइश दी गई।
उन्हें बताया गया कि इतनी छोटी बालिका का विवाह नहीं होना चाहिए। बालिका अभी कक्षा 7वीं पास करके 8 वीं क्लास में गई है, उसे अभी स्कूल में पढ़ाई कराई जाए और 18 वर्ष की हो तभी विवाह किया जाए। इसके बाद विवाह रोक कर बालिका का कथन, पंचनामा, मामा व मां का कथन लिया गया। बालिका की बाल कल्याण समिति के समक्ष काउंसिलिंग कराकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

निर्माणाधीन मकान में घुस गया तेज रफ्तार ट्रक, दीवार के नीचे दबकर मासूम बालिका की मौत, 4 घायल


लडक़े के परिजनों को भी दी समझाइश
संयुक्त टीम बाराती पक्ष के घर भी पहुंची। युवक की उम्र 24 वर्ष थी। उसके परिजन को भी समझाइश दी गई कि बालिका बहुत छोटी है। यदि विवाह हुआ तो बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत 1 लाख रुपए जुर्माना और 2 वर्ष के कारावास की सजा हो सकती है।

Video: हथकड़ी खोलकर अस्पताल से भाग निकला रेप का आरोपी बंदी, युवती से शादी करने को हो गया था राजी


संयुक्त टीम में ये रहे शामिल
बाल विवाह रूकवाने में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देखरेख प्रियंका सिंह, प्रभारी परियोजना अधिकारी माया राजवाड़े, थाना प्रेमनगर से प्रधान आरक्षक दौलत राम, आरक्षक बृजेश मांझी, चाइल्ड लाइन से समन्वयक कार्तिकम मजूमदार, टीम मेम्बर शीतल सिंह, आउटरिच वर्कर पवन धीवर एवं हर गोविन्द चक्रधारी शामिल रहे।

Home / Surajpur / 12 साल की बालिका का 24 वर्ष के युवक से हो रहा था विवाह, बारातियों की जगह मंडप में पहुंच गई पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.