निर्माणाधीन मकान में घुस गया तेज रफ्तार ट्रक, दीवार के नीचे दबकर मासूम बालिका की मौत, 4 घायल
सुरजपुरPublished: Jun 02, 2023 05:53:15 pm
Truck entered under construction house: 0 निर्माणाधीन मकान के बगल में तिरपाल लगाकर सो रहे मकान मालिक, उसकी 2 वर्षीय पुत्री समेत दब गए थे चार लोग, ट्रक ड्राइवर को भी आईं चोटें


Truck entered in house
सूरजपुर. Truck entered under construction house: एक व्यक्ति अपने गांव में नए मकान का निर्माण करवा रहा है। गुरुवार की रात वह निर्माणाधीन मकान के बगल में ही तिरपाल लगाकर अपनी 2 वर्षीय पुत्री व अन्य 2 लोगों के साथ सो रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन मकान को तोड़ते हुए घुस गया। ट्रक की टक्कर से दीवार गिरने से तिरपाल में सो रहे 4 लोग दब गए। सभी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने 2 वर्षीय मासूम बेटी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।