scriptAuto accident: Young man death in auto accident, 1 dozen injured | खोपा धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, युवक की मौत, पत्नी-बच्चे समेत दर्जनभर घायल | Patrika News

खोपा धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, युवक की मौत, पत्नी-बच्चे समेत दर्जनभर घायल

locationसुरजपुरPublished: Jun 03, 2023 09:11:26 pm

Auto accident: मेहमानी में पूरे परिवार के साथ आया था मृतक, रिश्तेदारों के साथ खोपा धाम में पहुंचा था पूजा करने, लौटने के दौरान एक मोड़ पर हो गया हादसा

Auto accident
Injured woman and children in auto accident
जयनगर. Auto accident: सूरजपुर जिले के खोपा धाम से शनिवार की शाम पूजा करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार ऑटो एक मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में ऑटो सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व बच्चे समेत 8 दर्जनभर लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से 2 घायल बच्चियों को सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.